×

शादी के बाद लीजा हेडन ने यूं जाहिर किए दिल के जज्बात, सुनकर आप न हो जाएं शॉक

By
Published on: 13 Dec 2016 11:53 AM IST
शादी के बाद लीजा हेडन ने यूं जाहिर किए दिल के जज्बात, सुनकर आप न हो जाएं शॉक
X

lisa-haydon

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कब क्या कह दें कोई नहीं जानता? वैसे भी बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस अपने बोल्ड फोटोज और स्टेटमेंट्स की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं। हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुकी लीजा हेडन ने का कहना है कि शादी के बाद लाइफ ज्यादा नहीं बदलती।

दरअसल लीजा हेडन ने यह खुलासा अपने एक स्टेटमेंट में किया और उन्होंने कहा कि शादी के बाद लाइफ ज्यादा नहीं बदलती है। मैंने फिर से वहीं से काम शुरू किया। लीजा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बेबी आने के बाद लाइफ बदलती है न कि शादी के बाद। खासतौर पर तब जब आप शादी उस इंसान से करते हैं, जो कि आपके लाइफस्टाइल और जॉब को समझता है। '

लीजा का कहना है कि मुझे लगता है कि मैंने तो पहले ऑफिसियली शादी होने से पहले ही मन में उनसे शादी कर ली थी। जब आपको प्यार होता है तो आप एक-दूसरे के लिए कमिटेड होते हैं। बता दें कि लीजा हेडन जल्द ही वेब सीरीज ‘द ट्रीप’ में दिखाई देंगी, जिसका प्रीमियर 15 दिसंबर को होगा।

आगे की स्लाइड में देखिए लीजा हेडन के बोल्ड अंदाज

lisaa

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह दिखा चुकी हैं लीजा बोल्डनेस

लीजा हेडन

आगे की स्लाइड में देखिए लिजा हेडन की पॉपुलर फोटोज

लीजा हेडन

आगे की स्लाइड में देखिए लीजा हेडन के और भी फोटोज

lisa-buri2

आगे की स्लाइड में देखिए ऐसे ही और भी फोटोज

lisa-haydon1



Next Story