×

Lock Upp Season 2: लॉकअप 2 का हिस्सा बन सकती हैं राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा, शो में होगा डबल धमाल

Lock Upp Season 2: कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो "लॉकअप" काफी चर्चे में हैं। खबर है कि बहुत जल्द यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस लौट रहा है। शो को लेकर पिछले कई दिनों से नए अपडेट सामने आ रहें हैं। जहां दर्शकों द्वारा कंटेंस्टेंट्स को लेकर लगातार कयास लगाएं जा रहें हैं, वहीं अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

Shivani Tiwari
Published on: 10 March 2023 4:05 PM IST
Sherlyn Chopra and Rakhi Sawant
X

Sherlyn Chopra and Rakhi Sawant (Photo- Social Media)

Lock Upp Season 2: कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो "लॉकअप" काफी चर्चे में हैं। खबर है कि बहुत जल्द यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस लौट रहा है। शो को लेकर पिछले कई दिनों से नए अपडेट सामने आ रहें हैं। जहां दर्शकों द्वारा कंटेंस्टेंट्स को लेकर लगातार कयास लगाएं जा रहें हैं, वहीं अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने इंडस्ट्री के दो मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सनालिटी को शो के लिए अप्रोच किया है। वह कोई और नहीं बल्कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत हैं और कंट्रोवर्शियल क्वीन शर्लिन चोपड़ा हैं।

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत बन सकती हैं Lock Upp 2 का हिस्सा

Lock Upp 2 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शर्लीन चोपड़ा और राखी सावंत को ये शो ऑफर किया गया है. हालांकि अभी दोनों की ओर शो को लेकर कुछ ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर ये दोनों शो का हिस्सा बनती हैं तो इस सीजन में धमाका होना तय हैं।

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत की एंट्री से लगेगा डबल तड़का

अगर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा को लेकर आईं खबरे सच होती हैं और दोनों शो करने के लिए हां कर देते हैं तो यकीनन शो में डबल धमाल देखने को मिलेगा। क्योंकि राखी के ड्रामे से आप सब वाकिफ ही हैं और बिग बॉस में वे जिस तरह एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती हैं वह लोगों को पसंद भी आता है। वहीं शर्लिन भी कम नहीं हैं वह यकीनन सबके छक्के छुड़ा देंगी।

शर्लिन की वजह से जेल जा चुकी हैं राखी

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच पिछले दिनों काफी बहसबाजी देखने को मिली थी। दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे पर खूब वार किया था। यहीं नहीं शर्लिन ने राखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी वजह से राखी को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों के बीच सब सही हो गया था और अब दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानती हैं।

दिव्या अग्रवाल ने शो को लेकर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह शो में नजर आ सकती हैं, लेकिन अब उन्होंने सच का खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह लॉकअप क्या, बल्कि किसी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं हैं, जितना करना था सब कर चुकी हैं।





Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story