×

Lock Upp Show में हुई अली मर्चेंट की एंट्री,क्या होगा सारा खान का रिएक्शन

Lock Upp Show: अली मर्चेंट जब लॉक आप शो में आएंगे तो यकीनन शो का मज़ा और बढ़ जायेगा।और दर्शक भी इस खबर से काफी उत्साहित होंगे।अली ने वीडियो शेयर करके जानकारी दी

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 14 March 2022 4:02 PM IST
Ali Merchant and Sara Khan
X

Ali Merchant in Lock upp|(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

Lock Upp: टेलेविजन इंडस्ट्री में आजकल कंगना (Kangna Ranaut) का शो लॉक अप सुर्ख़ियों में है वैसे शो शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा ।आजकल हर किसी की ज़ुबान पर इस शो की बात है।ऐसे में खबर आई है कि शो में सारा खान(Sara Khan) के एक्स हस्बैंड अली मर्चेंट (Ali Merchant) की एंट्री होने वाली है।बता दें की सारा पहले से ही शो का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि सारा और अली की शादी बिग बॉस के घर में हुई थी उसके कुछ दिनों बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था । अली जब लॉक आप शो में आएंगे तो यकीनन शो का मज़ा और बढ़ जायेगा।और दर्शक भी इस खबर से काफी उत्साहित होंगे और शो में इस ट्विस्ट को देखकर काफी एक्ससिटेड होंगें।

शो के नए कैदी अली को देख क्या होगा सारा का रिएक्शन

सारा खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न के बहुचर्चित शो "सपना बाबुल का... विदाई" (Sapna Babul ka...Bidai) से की थी। इस शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली थी।लेकिन उसके बाद उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।उसके बाद सारा बिग बॉस के शो पर आई और नेशनल टेलीविज़न पर उनकी शादी और उसके बात सुहागरात को भी दिखाया गया जिससे शो पर काफी उँगलियाँ भी उठी।बिग बॉस में सारा और अली की शादी के हर फंक्शन को दिखाया गया था।जिससे ये कपल काफी चर्चा में आ गया था।लेकिन उसके बाद दोनों को ही कोई खास सफलता नहीं मिली।

अली की लॉकअप शो में एंट्री की मेकर्स ने दी जानकारी

बता दें कि अली के शो में एंट्री की खबर खुद मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो के जरिए जानकारी दी है। ऑल्ट बालाजी द्वारा साझा किए गए इस प्रोमो से पता चलता है कि अली इस शो के 14वें प्रतियोगी होंगे। इस प्रोमो को अली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"खूब जमेगा रंग जब मैं पहनूंगा कैदियों का रंग। मेरी धमाकेदार एंट्री और इसपर कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन बिलकुल मिस मत करिएगा। आज रात 11:30 बजे जरूर देखिए लॉकअप।"

अली ने कहा सारा को इसी शो में होना चाहिए

अपनी शो में हो रही ज़बरदस्त एंट्री को लेकर अली ने एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कहा कि,"मुझे लगता है यह ऐसा शो है, जहां उसे होना ही चाहिए। मुझे पता है सारा यहां अपने आप को इंडस्ट्री में दोबारा स्थापित करने आई है। मैं आशा करता हूं कि वह इस बात पर यकीन भी करती होगी और जल्द ही वह वापसी करेंगी।"

नाकामयाब रही दोनों की शादी

गौरतलब है कि सारा खान और अली मर्चेंट ने साल 2010 में शादी की थी। लेकिन शादी के केवल दो महीने बाद ही इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। इसके बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए थे। और अब अली का वापस ऐसे शो पर जाना जहाँ सारा भी कंटस्टेंट के रूप में मौजूद हैं कुछ अजीब है या तो अली दोबारा से सब कुछ ठीक कर के नई शुरुआत करना चाहते हैं क्योकि अली ने शो पर आने के लिए खुद ही मेकर्स को अप्रोच किया था।। उन्होंने कहा था कि, "मैं इस शो में जरूर जाता अगर मुझे शो का ऑफर आया होता।" लगता है मेकर्स ने उनकी इच्छा पूरी कर दी है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story