×

Pawan Kalyan की जीत पर Ex Wife ने सोशल मीडिया पर बेटी संग साझा की वीडियो, अल्लू अर्जुन ने दी बधाई

Lok Sabha Elections 2024:: जन सेवा प्रमुख पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेणु देसाई ने आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण के जीत पर बेटी संग वीडियो साझा कर प्रतिक्रिया दी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 Jun 2024 5:06 PM IST
Lok Sabha Elections 2024 Pawan Kalyan
X

Lok Sabha Elections 2024 Pawan Kalyan

Lok Sabha Elections 2024 Pawan Kalyan: साउथ के सुपरस्टार और जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण (Jana Sena Chief Pawan Kalyan) ने फिल्मों के साथ ही साथ राजनीति में भी अपना परचम लहरा दिया है। बता दे कि पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में पीथापुरम (Pithapuram) से चुनावी अखाड़े में उतरे थे। और जहाँ से उन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल कर ली है। अब उनकी जीत पर साउथ के स्टार्स समेत उनकी एक्स वाइफ तक ने उनको इस जीत पर बधाई दी है।

पवन कल्याण की एक्स वाइफ रेणु देसाई ने दी बधाई ( Pawan Kalyan Ex Wife Renu Desai Congratulates)-

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने आज यानि 4 जून को लोकसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट (Pithapuram Lok Sabha Election Result 2024) से जीत दर्ज कराई है। Pawan Kalyan ने वाईएसआरसीपी प्रतिद्वंदी वांगा गीता को 70,354 वोटों से हराया है। इस अवसर का फायदा उठाते हुए उनकी पूर्व पत्नी रेणु देसाई(Pawan Kalyan Ex Wife) ने सोशल मीडिया (Renu Desai Instagram) पर एक वीडियो साझा किया है। जिमें चुनावेों में उनकी जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- आद्या और अकीरा (Pawan Kalyan Daughter) के लिए बहुत खुश हूँ और मुझे उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश के लोगों को इस फैसले से फायदा होगा।

पवन कल्याण के जीत पर अल्लू अर्जुन,साई तेज, अदिवी शेष, नितिन ने दी बधाई (South Superstar Pawan Kalyan Victory Celebrate His Friends)-

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को उनकी जीत पर बधाई दी है। जिसमें अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज, अदिवी शेष, नीतिन, कार्तिकेय, नानी और अन्य अभिनेताओं का नाम शामिल है।


अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- पवन कल्याण को इस जबरदस्त जीत पर हार्दिक बधाई। सालों तक लोगों की सेवा करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा दिल को छूने वाली रही है। लोगों की सेवा करने की अपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story