×

BIGG BOSS 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने बदला लुक, होश उड़ा रही इनकी ऐसी अदाएं

By
Published on: 3 Jan 2017 12:09 PM IST
BIGG BOSS 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने बदला लुक, होश उड़ा रही इनकी ऐसी अदाएं
X

lokesh-kumari

मुंबई: अगर ड्रामा देखना है, तो कलर्स चैनल पर आने वाले बिग बॉस का सीजन 10 देखने से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है। बिग बॉस का यह सीजन सेलिब्रिटीज के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए है। ऑडियंस भी इसे खूब एंज्वॉय कर रही है। इस शो में आने वाली लोकेश कुमारी को कौन भूल सकता है।

उनके एटीट्यूड के खुद सलमान खान भी दीवाने हो गए थे। मनवीर, मनु, स्वामी ओम और लोकेश कुमारी इन दिनों बिग बॉस शो की शान बने हुए हैं। पिछले हफ्ते जब बिग बॉस 10 का वीकेंड का वार आया, तो इसमें लोकेश कुमारी का लुक पुराने लुक से काफी अलग था।

आगे की स्लाइड में देखिए किस कदर बदल गया है उनका लुक



लोकेश कुमारी की वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह लोकेश कुमारी ही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए लोकेश की और भी हॉट फोटोज



अपने बदले लुक की यह खूबसूरत फोटोज खुद लोकेश कुमारी ने नए साल पर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए लोकेश कुमारी की और भी फोटोज



आगे की स्लाइड में देखिए लोकेश कुमार की वायरल हो रही खूबसूरत फोटोज





Next Story