×

Love And War Update: लव एंड वॉर में हुई दीपिका पादुकोण और ऑरी की एंट्री निभाएंगे ये रोल

Love And War Orry And Deepika Padukone Role: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और ऑरी जानिए क्या होगा इनका रोल

Shikha Tiwari
Published on: 24 Dec 2024 4:47 PM IST
Love And War Cast
X

Deepika Padukone And Orry Join Love And War Cast 

Love And War Update: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर जोकि इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। जिसके पीछे की वजह है Love And War में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का पहली बार एक साथ किसी फिल्म (Love And War Movie) में नजर आना, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हुई थी। तो वहीं अब जाकर फिल्म में ऑरी की एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म में Orry का क्या किरदार होगा। इसके बारे में भी खुलासा हो चुका है।

लव एंड वॉर में नजर आएंगे ऑरी जाने क्या होगा रोल (
Love And War Orry Role In Hindi)-

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार Orry रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म लव एंड वॉर (Love And War Movie) में नजर आएंगे। ओरी का फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार होगा। जोकि एक समलैंगिक की भूमिका होगी। ऑरी आलिया भट्ट के साथ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। जो एक कैबरे डांसर की भूमिका निभा रही हैं।

ओरी का किरदार Alia Bhatt की करीबी दोस्त का होगा। जो कहानी में एक दिलचस्प मोड़ लाएगा। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भूमिका कथानक के केंद्र में होगी। इसके साथ ही उनके सह-कलाकारों के दमदार अभिनय से फिल्म (Love And War Movie) में गहराई आएगी। रणवीर कपूर और विक्की कौशल भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे। जो फिल्म की नाटकीय कहानी में तीव्रता जोड़ेगे। Love And War भारत के अशांत इतिहास पर आधारित है। जो प्रेम, बलिदान और सम्मान के विषयों पर केंद्रित है।

Alia Bhatt ने फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वह संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने को लेकर कितनी उत्साहित हैं।

दीपिका पादुकोण करेंगी कैमियो किरदार (Deepika Padukone Cameo In Love And War Movie)-

लव एंड वॉर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। और इसके रिलीज होना का अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Love And War में Deepika Padukone कैमियों किरदार में नजर आ सकती हैं। Love And War सिनेमाघरों में 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story