TRENDING TAGS :
Love and War Release Date: रणबीर आलिया और विक्की की लव एंड वॉर की शूटिंग इस दिन से शुरू, जाने रिलीज डेट
Love and War Movie Release Date: रणबीर आलिया और विक्की की लव एंड वॉर की शूटिंग इस दिन से शुरू होगी, जानिए किस दिन रिलीज होगी फिल्म
Love and War Movie Update: लव एंड वॉर फिल्म (Love And War Movie) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। संजय लीला भंसाली ने इस साल अपनी अपकमिंग फिल्म Love and War की घोषणा की थी। फिल्म में रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म आलिया भट्ट किस भूमिका में नजर आ सकती हैं। इसपर से पर्दा उठाया था। अब जाकर फिल्म के शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म लव एंड वॉर फिल्म (Love And War Movie) की शूटिंग कब शुरू होगी।
लव एंड वॉर फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू (Love and War Shooting Start Date)-
बता दे कि आलिया भट्ट, रणवीर कपूर व विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वॉर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं। आलिया भट्ट के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में YRF Spy Universe की फिल्म हैं। उसके बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म Love and War जिसको लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। बता दे कि आलिया भट्ट YRF Spy Universe की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अगले साल जनवरी में संजय लीला भंसाली की फिल्म Love and War की शूटिंग शुरू कर देंगी। तो वहीं Alia Bhatt इस फिल्म की शूटिंग का काम जून तक खत्म कर लेंगी।
इसके अलावा Ranveer Kapoor इस समय Ramayana Movie की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वो भी Love and War फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। तो वहीं Vicky Kaushal Chhava की शूटिंग कर रहे हैं।
Love and War Movie सबसे महत्वाकांक्षी कार्यों में से एक हैसंजय लीला भंसालीऔर फिल्म निर्माता फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में, उन्होंने संगीत को अंतिम रूप दे दिया है और कई स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन भी किए हैं।रणबीर, आलिया और विक्की। यह एसएलबी के लिए पीरियड जॉनर से एक ब्रेक है, और वह इस तमाशे पर अपने अनूठे स्वाद के साथ गहन रोमांस का जश्न मनाने और जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं।" एसएलबी 2024 की आखिरी तिमाही से फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है। लव एंड वॉर (Love and War Movie) की पूरी शूटिंग नवंबर तक तीनों के साथ शुरू हो जाएगी।
लव एंड वॉर कब रिलीज होगी (Love and War Movie Release Date)
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War Movie) में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ नजर आने वाले हैं। साल 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है। फिल्म की रिलीज डेट पर बात करें, तो फिल्म 'लव एंड वॉर' क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में रिलीज हो सकती है।
लव एंड वॉर कास्ट (Love And War Cast)-
संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर (Love and War Movie) में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट व विक्की कौशल नजर आएंगे। इनके अलावा अन्य कौन-से किरदार नजर आएंगे, इसके बारे में अभी किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
लव एंड वॉर फिल्म की कहानी क्या है? (Love And War Movie Story In Hindi)-
संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म लव एंड वार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएलबी सब कुछ बहुत ही गुप्त रखना चाहता है और अपनी फिल्म के रिलीज होने तक उसके बारे में कोई खुलासा नहीं करना चाहते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म Love And War में आलिया इसमें क्या भूमिका निभाएंगी उस पर से पर्दा उठ चुका है। बता दे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया माइक लेंगी और जैज़ आर्टिस्ट का किरदार निभाएंगी। तो वहीं रणवीर कपूर व विक्की कौशल इस फिल्म में किस भूमिका में नजर आएंगे अभी तक इस पर से पर्दा नहीं उठा है। फिल्म की पूरी कहानी के बारे में अभी बता पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी।