×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Love In Vietnam Movie: अवनीत कौर की लव इन वियतनाम पहली भारत व वियतनाम सहनिर्मित फिल्म

Love In Vietnam Release Date: अवनीत कौर व शान्तनु महेश्वरी की फिल्म Love In Vietnam पहली भारत व वियतनाम के सहयोग से बनी फिल्म, जानिए फिल्म के बारे में

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 May 2024 5:09 AM GMT
Love In Vietnam Movie Release Date Cast
X

Love In Vietnam Movie Release Date Cast

Love In Vietnam Movie: लव इन वियतनाम पहली भारत व वियतनाम के सहयोग से बनी फिल्म हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक Cannes Film Festival 2024 में रिविल किया गया है। इस फिल्म के माध्यम से भारत-वियतनाम के सहयोग से ओमंग कुमार का प्रोडक्शन डेब्यू होगा। भारत और वियतनाम के प्रोडक्शन हाउस पहली बार एक फीचर फिल्म का निर्माण करने के लिए हाथ मिला रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक का अनावरण Cannes Film Festival 2024 में करने के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ गया है। जैसा कि सभी को पता है कि ये पहली भारत व वियतनाम के सहयोग से बनी फिल्म है। यही वजह है कि दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। चलिए जानते हैं Love In Vietnam के बारे में

लव इन वियतनाम कब रिलीज होगी (Love In Vietnam Release Date In Hindi)-

लव इन वियतनाम (Love In Vietnam Movie) का केवल अभी पोस्टर ही रिलीज किया गया है। यह फिल्म ओमंग कुमार, राहत शाह काज़मी, कैप्टन राहुल बाली और अभिषेक अंकुर द्वारा निर्मित हैं। तो वहीं इस फिल्म के सह निर्माता तारिक खान, ज़ेबा साजिद, सैमटेन हिल्स और एसोसिएट निर्माता विकास शर्मा हैं। लव इन वियतनाम कब रिलीज होगी। अभी इसके बारे में मेकर्स ने किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। लेकिन इतन कह सकते हैं कि फिल्म 2025 तक रिलीज हो सकती है।

लव इन वियतनाम कास्ट (Love In Vietnam Cast)-

लव इन वियनाम (Love In Vietnam Movie) के जरिए अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपने डेब्यू इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर डेब्यू करने जा रही हैं। इनके साथ फिल्म में शांतनु महेश्वरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा लोकप्रिय वियतनाम अभिनेत्री खानगन (Kha Ngan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तो वहीं व लव इन वियतनाम' का निर्माण ओमंग कुमार, कैप्टन राहुल बाली, राहत शाह काज़मी और अभिषेक अंकुर ने किया है। तारिक खान, ज़ेबा साजिद और सैमटेन हिल्स, दालत ने इसका सह-निर्माण किया है। और विकास शर्मा इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story