×

'लवरात्रि' की स्पेशल स्क्रीनिंग मंडी में कराना चाहते हैं सलमान खान के जीजा

Manali Rastogi
Published on: 12 July 2018 8:57 AM IST
लवरात्रि की स्पेशल स्क्रीनिंग मंडी में कराना चाहते हैं सलमान खान के जीजा
X

मुंबई: बॉलीवुड में 'लवरात्रि' से पदार्पण कर रहे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी आयूष शर्मा का कहना है कि एक छोटे कस्बे से मुंबई जैसे शहर तक का सफर रोमांचक रहा है और इस दौरान वे कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। आयूष ने एक बयान में कहा, "मंडी से मुंबई तक का सफर काफी रोमांचक रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ये क्या! कनाडा में फैंस ने कटरीना कैफ के साथ कर दी बदतमीजी

इस दौरान मेरे वर्तमान घर मुंबई में मैं कई उतार-चढ़ाव से गुजरा लेकिन मैं हमेशा एक मंडी का ही लड़का रहा हूं। जब मैं 'ट्यूबलाइट' में सहायक का काम कर रहा था तो हमने हिमाचल भर की यात्रा की।"

अभिनेता का कहना है कि वे अपनी पहली फिल्म 'लवरात्रि' की स्क्रीनिंग मंडी में कराना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, "अपनी पहली फिल्म 'लवरात्रि' की मैं मंडी में विशेष स्क्रीनिंग कराना चाहूंगा। मंडी में सभी अपने लोगों के साथ फिल्म देखना काफी विशेष होगा।"

पहली बार निर्देशन कर रहे अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित 'लवरात्रि' का निर्माण 'सलमान खान फिल्म्स' ने किया है। यह फिल्म नरेन भट ने लिखी है। पांच अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म में वरीना हुसैन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story