×

Loveyapa Movie Review: रिलीज से पहले ही जान्हवी कपूर ने बताया कैसी है लवयापा, आप भी लें जान

Loveyapa Movie Review: लवयापा फिल्म की रिलीज से पहले ही जान्हवी कपूर ने रिव्यू भी दे दिया है, चलिए बताते हैं कि जान्हवी कपूर को खुशी कपूर की फिल्म कैसे लगी।

Shivani Tiwari
Published on: 6 Feb 2025 2:33 PM IST
Loveyapa Movie Review
X

Loveyapa Movie Review

Loveyapa First Review: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है, फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं ये फिल्म 7 फरवरी यानि कि कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, फिल्म की रिलीज से पहले बीती रात एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स फिल्म देखने पहुंचे, जी हां! शाहरुख खान और सलमान खान भी लवयापा की स्क्रीनिंग में शिरकत करते हुए दिखाई दिए, वहीं अब फिल्म की रिलीज से पहले ही जान्हवी कपूर ने रिव्यू भी दे दिया है, चलिए बताते हैं कि जान्हवी कपूर को खुशी कपूर की फिल्म कैसे लगी।

लवयापा मूवी रिव्यू (Loveyapa First Review Out)

जैसा कि हमने आपको बताया कि लवयापा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 5 फरवरी की शाम रखी गई, जहां बड़े से बड़े एक्टर्स मौजूद रहे। अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी अपनी बहन को सपोर्ट करने पहुंचीं। जान्हवी कपूर ने अपनी ऐसी टी शर्ट पहनी थी, जिसमें खुशी कपूर और उनकी फोटो लगी हुई थी। अब फिल्म देखने के बाद जान्हवी कपूर ने सरेआम अपनी बहन की तारीफ की है।

जान्हवी कपूर ने बहन खुशी कपूर के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की, इसके साथ उन्होंने फिल्म लवयापा के बारे में लिखा, "मेरी खुशु रोम कॉम लेकर आ रही है, खुशी, मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने कड़ी मेहनत की और तुम्हें जो पसंद है उसे इतनी ईमानदारी, निष्ठा, शक्ति और दयालुता के साथ किया। लवयापा कल से आपके नजदीकी थिएटरों में। क्यूटेस्ट लव स्टोरी के साथ फन, फ्रेश एनर्जी और थोड़ा सा रोना भी, हालांकि ये सिर्फ मैं भी हो सकती हूं क्योंकि मैं अपनी खुशू को रोते नहीं देख सकती।" जान्हवी कपूर ने तो बता दिया कि उन्हें ये फिल्म अच्छी लगी है, असली रिजल्ट तो कल लोगों के सामने आएगा।

क्या है लवयापा फिल्म की कहानी (Loveyapa Movie Ki Kahani)

खुशी कपूर और जुनैद खान अभिनीति और अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म लवयापा की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी आज के यंग जेनरेशन के लव कपल पर बेस्ड है, जो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब घरवाले एक दिन के लिए दोनों का फोन एक्सचेंज कर देते हैं, फिर शुरू होता है असली ट्विस्ट। लवयापा फिल्म को आप कल से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story