×

Loveyapa Trailer; आज कल के लवबर्ड्स की रिश्तों की सच्चाई को उजागर करती है लवयापा ट्रेलर जारी

Loveyapa Trailer Review In Hindi: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा का ट्रेलर हुआ रिलीज, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म लवयापा का ट्रेलर

Shikha Tiwari
Published on: 10 Jan 2025 6:57 PM IST
Loveyapa Trailer Review
X

Loveyapa Trailer Review In Hindi

Loveyapa Trailer Out: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी की अपमकिंग फिल्म लवयापा का पहला गाना रिलीज किया जा चुका है। गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। तो वहीं अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। बता दे कि आज मुंबई में एक ग्रांड इवेंट के दौरान दोनों की फिल्म लवयापा का ट्रेलर लांच किया गया है। फिल्म के ट्रेलर से कहीं ना कहीं फिल्म को लेकर दर्शकों के रिस्पांस के बारे में भी पता चलेगा।

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा ट्रेलर रिव्यू (Loveyapa Trailer Review In Hindi)-

जुनैद खान जिन्होंने महाराज मूवी से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। अब वो बड़े पर्दे पर रोमांटिक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद खान के अपोजिट खुशी कपूर हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की ये फिल्म Loveyapa साउथ की मूवी लव टुडे का हिंदी रीमेक है। ट्रेलर लॉच न्यू एक्सलसियर मुक्ता ए2 सिनेमा में हुआ है। ये वहीं थिएटर हैं जहाँ पर आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक का प्रीमियर हुआ था। हालहि में इसका जीर्णोद्वार के बावजूद, थिएटर अभी भी इस ऐतिहासिक संबंध को बनाए रखता है।


आमिर खान खुद इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक लवयापा हो गया पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के टाइटल ट्रैक को पॉजीटिव के साथ ही साथ निगेटिव रिव्यू भी मिला है। तो वहीं आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में क्लियर देखा जा सकता है कि ये फिल्म दो युवाओं के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। और एक-दूसरे के बारे में छिपी हुई सच्चाई को उजागर करती है। जो अपने रिश्ते की परीक्षा लेने के लिए एक-दूसरे का फोन एक दिन के लिए एक्सचेंज कर लेते हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। बता दे कि फिल्म को इसलिए भी निगेटिव रिव्यू मिल रहा है क्योंकि ये साउथ की 2022 में रिलीज हुई फिल्म लव टुडे की हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक होने की वजह से ये फिल्म कहीं ना कहीं घाटे का सामना कर सकती है। बता दे कि Loveyapa सिनेमाघरों में दर्शकों को लव के महीने में यानि 7 फरवरी 2025 में देखने को मिलेगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story