TRENDING TAGS :
Loveyapa Twitter Review: जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म लवयापा दर्शकों को कितनी पसंद आई
Loveyapa Twitter Review In Hindi:
Loveyapa Twitter Review: जुनैद खान और खुशी कपूर ने लवयापा मूवी के माध्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। इससे पहले ये दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। जबसे लवयापा का ट्रेलर रिलीज हुआ था। उस दिन से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का टाइटल ट्रैक लवयापा (Loveyapa Movie) भी काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आया था। तो वहीं आज फिल्म (Loveyapa Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं दर्शकों को कितनी पसंद आई है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा
लवयापा मूवी ट्वीटर रिव्यू (Loveyapa Movie Twitter Review)-
लवयापा मूवी (Loveyapa Movie) जोकि साउथ मूवी लवटुडे की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में जुनैद खान गौरव की भूमिका में हैं, तो वहीं खुशी कपूर बानी का किरदार निभा रही हैं। दोनों को एक-दूसरे से शादी भी करनी है। लेकिन अचानक इन की लवस्टोरी का पता बानी के पिता को लग जाता है। और वो इन दोनों के प्यार की परीक्षा लेते हैं। हालांकि ये परीक्षा बाकी परीक्षाओं से अलग है। गौरव और बानी को बिना किसी सवाल के जवाब नहीं देने हैं, बल्कि उन्हें एक दूसरे के फोन में सवालों को ढूंढने हैं, एक-दूसरे के साथ अपने मोबाइल एक्सचेंज होने के बाद प्यार की ये छोटी-सी परीक्षा, अग्निपरीक्षा में किस तरह से तब्दील होती है और इस वजह से आगे क्या हंगामा होता है। इन सबको जानने के लिए आपको थ्रिएटर की तरफ रूख करना होगा।
यदि फिल्म में जुनैद खान (Junaid Khan) के एक्टिंग की बात करें तो जुनैद खान ने पहले ही नेटफ्लिक्स के वेब-सीरीज महाराज में दमदार एक्टिंग की थी। उस फिल्म की तुलना में Loveyapa में इन जुनैद का किरदार एकदम विपरीत है। लेकिन इसके बावजूद भी जुनैद खान ने अपने किरदार गौरव को बखूबी निभाया है। तो वहीं खुशी कपूर ने भी बानी के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म में वर्तमान की के मुद्दो पर भी बात की गई है। जैसे कि डीपफेक, बॉडीशेमिंग जैसे समाज के कई अहम मुद्दों पर बात करती है और इसलिए ये एक अच्छी फिल्म है।
लवयापा मूवी के यदि हम ट्वीटर रिव्यू की बात करें तो फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने खुशी कपूर और जुनैद खान की एक्टिंग की तारीफ की है।
तो वहीं खुशी कपूर की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई है। उनके बारे में कहा गया है कि वो अपनी माँ श्रीदेवी की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगी।