×

LSD 2 Tickets के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, फ्री में जाकर देख सकते हैं फिल्म

LSD 2 Tickets: एकता कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' अगर आप भी देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है। आइए बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 20 April 2024 11:39 AM IST
LSD 2 Tickets
X

LSD 2 Tickets (Image Credit: Social Media)

LSD 2 Tickets: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की दूसरी किस्त यानी 'लव सेक्स और धोखा 2' (Love Sex Aur Dhokha 2) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। 19 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आपके लिए एक स्पेशल ऑफर है। दरअसल, अब आप इस फिल्म को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं और वो भी थिएटर्स में जाकर। जी हां...एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। तो आइए आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

अब फ्री में देखें फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (LSD 2 Free Tickets)

दरअसल, एकता कपूर ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है यानी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। इस मुफ्त टिकट के लिए आपको बुकमाईशो पर 'LDS2' का उपयोग करना होगा। इस बात की जानकारी एकता कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। एकता कपूर ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ''यह सच है। 1 खरीदें और 'लव सेक्स और धोखा 2' का 1 टिकट मुफ्त पाएं। बुकमाईशो पर कोड 'LSD2' का उपयोग करें।''

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी LSD 2? (LSD 2 OTT Release Date)

बता दें कि थिएटर्स के बाद एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर जून के मध्य तक किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि 'लव सेक्स और धोखा 2' का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। वहीं, इस फिल्म को एकता कपूर ने अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर बनाया है।


LSD 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (LSD 2 Box Office Collection)

फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में ट्रांसजेंडर बोनिता राज पुरोहित ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में मौनी रॉय और उर्फी जावेद भी हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बहुत कम कमाई की है। खबरों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वैसे देखा जाए तो फिल्म की धीमी कमाई का कारण यह भी हो सकता है कि इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं, जिसकी वजह से दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि हर कोई इस फिल्म को थिएटर्स में जाकर नहीं देखना चाहता है।




Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story