TRENDING TAGS :
लखनऊ में शूट हुई इस फिल्म का इंटरनेशनल लेवल पर जलवा, कई अवार्ड झटके
लखनऊ: सोचना, समझना और करना सचमुच बहुत बड़ा काम है। सबसे ज्यादा अगर हम किसी बात पर अपना समय खर्च करते हैं तो वह है हमारी सोचने की आदत। अपनी इसी सोच को जो शख्स अमली जामा पहनाने में सफल होते हैं, वही जिंदगी में नए मुकाम भी हासिल करते हैं। थिंकिंग व्हाइल स्लीपिंग पिक्चर्स नाम का प्रोडक्शन हाउस भी इन दिनों कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। अपने नाम के मुताबिक ही काम कर रहे इस प्रोडक्शन की फिल्म 'कैसे' चारों तरफ अपनी जीत का डंका बजा रही है। 'कैसे' की शूटिंग एसएनए लखनऊ में हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर सत्येंद्र त्रिवेदी, प्रोड्यूसर सुरेश कुमार रावत और उनकी पूरी टीम का ही नतीजा है कि इस फिल्म ने कुछ दिनों में ही तमाम अवार्ड अपने नाम किए हैं।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई सेलेक्ट
फिल्म 'कैसे' बुलढाणा इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की सेमी फाइनलिस्ट रही है। जबकि लेक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ग्वालियर में इसे डॉयरेक्शन में क्रिटिक्स अवार्ड मिला। वहीं बीकानेर इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्म सेमीफाइनलिस्ट रही, जबकि कला समृद्धि इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अभिनय के लिए एकटर को क्रिटिक अवार्ड से नवाजा गया है।