×

Lucky Baskhar Release Date: दुलकर सलमान कैशियर बन सिनेमाघरों में इस दिन मचाएंगे धूम

Lucky Baskhar Release Date And Cast : साउथ के फेमस एक्टर दुलकर सलमान सिता-रमण के बाद लेकर आ रहे हैं लकी भास्कर, जानिए फिल्म से की कहानी से लेकर रिलीज डेट तक

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 May 2024 2:28 PM IST (Updated on: 19 Jun 2024 12:54 PM IST)
Dulquer Salmaan Lucky Bashkar Movie Release Date Cast
X

 Dulquer Salmaan Lucky Bashkar Release Date

Lucky Baskhar Movie Release Date: साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) जिनकी फिल्म सीता रमण जिसमें इनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आई थी। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। और ये आजतक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। ये फिल्म एक अनोखी प्रेम गाथा पर आधारित थी। तो वहीं अब सलमान दुलकर एक बार फिर से अपनी एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे है। जिसका नाम है Lucky Baskhar इस फिल्म का टीजर ईंद के अवसर पर जारी कर दिया गया है और सलमान दुलकर के फैंस को इसी के साथ ईंदी भी मिल गई है। फिल्म की कहानी एकदम हटकर है। चलिए जानते है कैसी है सलमान दुलकर की फिल्म Lucky Baskhar Movie की कहानी व कब रिलीज होगी Lucky Bashkar व कौन-कौन से स्टार आएंगे इस फिल्म में नजर

दुलकर सलमान लकी भास्कर रिलीज डेट ( Dulquer Salmaan Lucky Baskhar Release Date)-

साउथ के फेमस एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म Lucky Baskhar के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ चुका है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पहले खबरें आ रही थी कि फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। लेकिन आज फिल्म के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ गया है। बता दे कि फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।

दुलकर सलमान फिल्म लकी भास्कर स्टोरी (Lucky Baskhar Movie Story In Hindi)-

Dulquer Salmaan की फिल्म Lucky Baskhar एक कॉमन बैंकर की कहानी है, जो अपना काम पूरी वफादारी के साथ करता है और वो काफी बुद्धिमान भी है लेकिन उसकी वफादारी का कुछ लोग प्रयोग करके उसके बैंक अकाउंट में अचानक से काफी पैसे ट्रांसफर कर देते है। जिसके बाद भास्कर पर आरोप लगने लगता है और भास्कर कहता है कि यदि कोई औकात दिखाए तो एक झटके में उठा भी सकते है।

लकी भास्कर कास्ट (Lucky Bashkar Cast)-

दुलकर सलमान की फिल्म Lucky Bashkar में दुलकर सलमान के साथ मिनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएँगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story