×

Maati Se Bandhi Dor Update: शो में आएगा 7 साल का लीप, नए एक्टर्स के साथ कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Maati Se Bandhi Dor Leap: माटी से बंधी डोर सीरियल में 7 सालों का लीप आने वाला है, आइए बताते हैं कि लीप के बाद शो की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Jan 2025 2:29 PM IST
Maati Se Bandhi Dor Leap
X

Maati Se Bandhi Dor Leap

Maati Se Bandhi Dor Leap: स्टार प्लस चैनल पर एक से एक धमाकेदार सीरियल्स आते हैं, उन्हीं में से एक माटी से बंधी डोर भी है, जिसमें वैजू और राणा की कहानी दिखाई जा रही है, जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है। जी हां! माटी से बंधी डोर सीरियल एक ऐसा शो है, जिसकी TRP इन दिनों बेहद कमाल की आ रही है, वहीं अब सीरियल में बहुत ही जल्द धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, दरअसल इस शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें खुलासा किया गया है कि अब इसमें 7 सालों का लीप आने वाला है, आइए बताते हैं कि लीप के बाद शो की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी।

माटी से बंधी डोर में आएगा 7 सालों का लीप (Maati Se Bandhi Dor Major Twist)

माटी से बंधी डोर सीरियल में बहुत ही जल्द 7 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद शो की कहानी एक नए मोड़ से शुरू होगी। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि वैजू और राणा की पहली पत्नी दोनों ही प्रेग्नेंट हैं, राणा की पहली बीवी के प्रेग्नेंट होने की वजह से राणा उसे अपने घर लेकर आता है, और उसका भी ख्याल रखता है। इन सब ड्रामे के बीच अब आने वाले दिनों में और भी जबरदस्त ड्रामा होने वाला है, क्योंकि शो में 7 सालों का लीप आएगा।


लीप से जुड़ा प्रोमो आ चुका है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि वैजू ने एक बेटी को जन्म दिया है, जबकि राणा की पहली बीवी ने एक बेटा को जन्म दिया है, दोनों 6 साल के हो चुके हैं, वैजू अपनी बेटी के साथ सबको छोड़ कर एक गांव में रहने आ गई है, जबकि राणा अपनी पहली बीवी और बेटे के साथ रहता है। वैजू अपनी बेटी को अपनी ही तरह मजबूत बनाती है, लेकिन कहानी में ट्वीट तब आता है, जब राणा के बेटे की आंख खराब हो जाएगी, उसे बहुत कम दिखाई देगा, बेटे की आंख को ठीक करने के लिए राणा अपने बेटे और बीवी के साथ उसी गांव पहुंच जाता है, जहां वैजू अपनी बेटी के साथ रहती है, गांव में आते ही दोनों का आमना सामना होता है, यानी कि अब शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। देखना दिलचस्प होगा कि जब वैजू और राणा आमने सामने होंगे तो दोनों का रिएक्शन क्या होगा। बताते चलें कि लीप के बाद कुछ नए किरदारों की एंट्री भी होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story