×

दमदार कहानी पर फिल्म लेकर जल्दी ही आने वाले हैं मधुर, ट्वीट कर दी जानकारी

suman
Published on: 13 Dec 2016 9:38 AM IST
दमदार कहानी पर फिल्म लेकर जल्दी ही आने वाले हैं मधुर, ट्वीट कर दी जानकारी
X

madhur

मुंबई: डायरेक्टर- प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म का अब इंतजार खत्म होने वाला है। मधुर ने अपनी अगली फिल्म इंदु सरकार की स्क्रिप्ट लिखने का काम पूरा कर लिया है। पेज-3, फैशन और हीरोइन जैसी फिल्मों के सफल डायरेक्टर मधुर नेर ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या लिखा है मधुर ने....

मधुर ने ट्वीट में लिखा-कई महीनों की रिसर्च, नेताओं, पत्रकारों, फोटोग्राफरों, लेखकों और आम लोगों से मिलने के बाद इंदु सरकार की स्क्रिप्ट पर काम आखिरकार पूरा हो गया है।



यह फिल्म इमरजेंसी पर बनने वाली है, जो देश में 1975 से 1977 तक (21 महीने) लागू रहा। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में आपातकाल लागू किया था। अभी तक इसकी कहानी और स्टार के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।



suman

suman

Next Story