×

OMG: शादी का न्यौता देने पहुंचे नील ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर ली थी यह फिल्म

By
Published on: 11 July 2017 10:07 AM IST
OMG: शादी का न्यौता देने पहुंचे नील ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर ली थी यह फिल्म
X

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' के बारे में खुलासा किया है कि फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील नीतिन मुकेश ने फिल्म की पटकथा पढ़े बिना ही हामी भर दी थी और उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म में नील का किरदार दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी के साथ मेल खाता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस रोल के लिए कई अभिनेताओं से संपर्क किया या नील इस किरदार के लिए उनकी पहली पसंद थे, भंडारकर ने कहा, "नील मेरे पास मुझे अपनी शादी का निमंत्रण देने आए थे।

हम लंबे समय से बात कर रहे थे और मैंने उनसे कहा कि मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं और वह यदि इसमें रुचि लें तो बताएं। बिना पूरी तरह स्क्रिप्ट पढ़े नील ने कहा, आप बताओ शूटिंग कब शुरू करनी है।"

उन्होंने कहा, "इस तरह नील को कास्ट करना आसान रहा।"

भंडारकर ने कहा कि 'जेल' के बाद नील ने इंदु सरकार में बेहतरीन अभिनय किया है। मधुर इससे पहले नील के साथ 'जेल' फिल्म बना चुके हैं।



Next Story