×

माधुरी दीक्षित ने अपने बच्चों के बारे बताई ऐसी बात,सुनकर लगेगा झटका

suman
Published on: 21 Feb 2019 6:48 AM IST
माधुरी दीक्षित ने अपने बच्चों के बारे बताई ऐसी बात,सुनकर लगेगा झटका
X

जयपुर:माधुरी दीक्षित फिल्म 'टोटल धमाल' में अपना कॉमेडी अवतार में हैं। इस फिल्म में माधुरी के साथ अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा लीड रोल में हैं। हाल ही में माधुरी ने फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई।माधुरी ने बताया कि इस फिल्म को शूट करते टाइम उन्हें बहुत मजा आया। इसके साथ ही अनिल कपूर के साथ जो उनकी बॉन्डिंग है फिल्म में वो काफी मजेदार होगी जिसे दर्शक भी पसंद करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से अनिल अंबानी को बड़ा झटका, अवमानना मामले में दोषी करार, हो सकती है जेल

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा, मैं फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हूं। इस बार सबको हमारा अलग अवतार देखने को मिलेगा। दोनों के बीच खूब मजेदार नोक-झोंक देखने को मिलेगी।माधुरी के 2 बेटे हैं और वो माधुरी को पूरा सपोर्ट करते हैं। माधुरी ने इंटरव्यू के दौरान एक बहुत ही खास किस्सा बताया। माधुरी ने कहा, 'अभी कुछ दिनों पहले मेरे पास एक स्क्रिप्ट आया था जो मुझे कहीं न कहीं कन्विंस नहीं कर रहा था और मैं उसको लेकर काफी सोच रही थी। तो मैंने अपने बेटे को पूरी बात बताई कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये मैं करूं कि नहीं तो उसने कहा, 'मॉम...आप एक्ट्रेस हैं और आपको हर टाइप का रोल करना चाहिए। बेटे की बात सुनकर मुझे भी लगा कि हां बात तो सही है। तो जब बच्चों से मैं ऐसी बातें सुनती हूं तो बहुत अच्छा लगता है। वो बहुत सपोर्टिव हैं।'



suman

suman

Next Story