×

धक-धक गर्ल हैं इस बात से नाराज, जानें क्यों हैं खफा

Charu Khare
Published on: 8 July 2018 10:12 AM IST
धक-धक गर्ल हैं इस बात से नाराज, जानें क्यों हैं खफा
X

मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं। एक बयान के मुताबिक, 'डांस दीवाने' शो के प्रतिभागियों में से एक किशन ने अपनी प्रस्तुति अपनी मां को समर्पित करते हुए लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। Image result for madhuri dixitअपनी प्रस्तुति के बाद किशन ने कहा, "मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।"

Image result for madhuri dixit

माधुरी ने अपने जवाब में कहा, "कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर संरक्षी होती है।"Image result for madhuri dixitउन्होंने कहा, "जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि कैसा लगता है।"

Image result for madhuri dixit



Charu Khare

Charu Khare

Next Story