×

Maha Shivaratri Song : महा शिवरात्रि पर सुने और गाए भगवान शंकर और माता पार्वती के ये भजन

Maha Shivaratri Shiv Bhajan Lyrics: महा शिवरात्रि के पवन पर्व पर माता पार्वती और भगवान शंकर के भजन

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 Feb 2025 8:15 AM IST
Maha Shivaratri Songs
X

Maha Shivaratri Shiv Bhajan Lyrics (Image Credit- Social Media)

Maha Shivaratri 2025 Song: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में सबसे पावन उत्सव में से एक हैं इस पर्व को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।मंदिरो से लेकर घर तक हर जगह भगवान शिव और माता पार्वती के भजन और पूजा अर्चना होती है।2025 में महा शिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जा रही है। चलिए महा शिवरात्रि के पवन पर्व पर कुछ ऐसे ही भगवान शिव और माता पार्वती के भजन हां गाने के बारे में बताता है जिसे सुनकर भक्त मन्त्रमुग्ध हो जायेंगे।

महा शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के भजन (Maha Shivratri Bhagwan Shiv Bhajan)-

सज रहे भोले बाबा शिव भजन लिरिक्स (Saj Rahe Bhole Baba Lyrics Shiv Bhajan)-


सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात

चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में..

भेस निराला, जय हो

पीए भंग का पायला, जय हो

सर जटा चढ़ाये, जय हो

तन भसम लगाए, जय हो

ओढ़ी मृगशाला, जय हो

गले नाग की माला, जय हो

है शीश पे गंगा, जय हो

मस्तक पे चंदा, जय हो

तेरे डमरू साजे, जय हो

त्रिशूल विराजे, जय हो

भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल

शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में....

भोले बाबा की निकली बारात लिरिक्स महा शिवरात्रि स्पेशल (Bhole Baba Ki Nikli Barat Lyrics Maha Shivratri Special)-



भोले बाबा की निकली बारात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

निकली बारात है,

वाह वाह क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है ॥

नंदी पर असवार हुए है,

सजधज कर तैयार हुए है,

आए दूल्हा बनकर भोलेनाथ है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है ॥

भस्म भभूती लिपटे तन में,

सर्पो की माला है पहने,

डम डम डमरू सोहे उनके हाथ है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है ॥

भोले के बाराती बनकर,

आओ झूमे नाचे जमकर,

भोले की शादि की रात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,

भोलें बाबा की निकली बारात है,

भुत प्रेत है बाराती क्या बात है ॥..

पार्वती बोली शंकर से महा शिवरात्रि गीत (Parvati Boli Shankar Se Lyrics Maha Shivratri Song)-


पार्वती बोली शंकर से,

पार्वती बोली शंकर से,

सुनिये भोलेनाथ जी,

रहना है हर एक जन्म में,

मुझे तुम्हारे साथ जी,

वचन दीजिये न छोड़ोगे,

कब हमारा हाथ जी.

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी।

जैसे मस्तक पर चंदा है,

गंगा बसी जटाओ में,

वैसा रखना है अभिनाशी,

मुझे प्रेम की छाँव में.

कोई नही तुमसा तीनो,

लोको में दसो दिशाओ में,

महलो से ज्यादा सुख हिया,

कैलाश की खुली हवा में.

रहना है हर एक जन्म में,

मुझे तुम्हारे साथ जी,

वचन दीजिये न छोड़ोगे,

कब हमारा हाथ जी.

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शम्भू नाथ जी,

ओ भोलेनाथ जी,

ओ शंकरनाथ जी।....



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story