×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ये बॉलीवुड सितारे भी होंगे शामिल, आध्यात्मिक मेले में लगाएंगे आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होने वाले हैं, आइए बताते हैं कि कौन से सितारे महाकुंभ में अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 11:37 AM IST
Mahakumbh 2025
X

महाकुंभ में गायकों का संगम, शंकर महादेवन से लेकर जुबिन नौटियाल तक बिखेरेंगे जलवा (social media)

Bollywood Stars In Mahakumbh 2025: इस साल प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है, जी हां! 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू हो रहा है और इसके लिए प्रयागराज में तैयारियां जोरों शोरों से की जा रहीं हैं, जैसे-जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही महाकुंभ से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों सामने आ रहीं हैं, वहीं अब एक ऐसी जानकारी मिली है, जो प्रयागराज वासियों के चेहरे पर खुशी ला देगी, जी हां! दरअसल महाकुंभ में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होने वाले हैं, आइए बताते हैं कि कौन से सितारे महाकुंभ में अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

महाकुंभ में होगा इन बॉलीवुड सितारों का संगम (Bollywood Stars In Mahakumbh 2025)

महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, ये सितारे सिर्फ प्रयागराज महाकुंभ में शिरकत ही नहीं करेंगे, बल्कि अपनी कुछ स्पेशल परफॉर्मेंस भी देंगे। जी हां! शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल जैसे सितारे महाकुंभ 2025 में धमाल मचाएंगे, जिसकी तैयारियों भी शुरू हो चुकीं हैं। चलिए अब आपको आगे बताते हैं कि ये सितारे महाकुंभ में अपनी क्या स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे।


शंकर महादेवन - शंकर महादेवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन सिंगर हैं, अयोध्या राम मंदिर में राम लला की स्थापना दिवस के समय में शंकर महादेवन ने अपनी खास प्रस्तुति दी थी, वहीं अब शंकर महादेवन गंगा पंडाल में भी अपनी खास प्रस्तुति देंगे, जिससे प्रयागराज संगम नगरी का पूरा माहौल ही भक्तिमय हो जाएगा।

कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल - शंकर महादेवन के साथ ही बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल जैसे सितारे भी महाकुंभ 2025 में अपनी खास प्रस्तुति देंगे, वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि ये सभी त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाएंगे, साथ ही महाकुंभ में अपनी प्रस्तुतियों से महाआयोजन को पावन बनाएंगे। इसके साथ ही जुबिन नौटियाल, विशाल भारद्वाज और ऋचा शर्मा भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, इस लिस्ट में मालिनी अवस्थी का नाम भी शामिल है। इन सभी सितारों को शेड्यूल दिया जाएगा और अपने-अपने दिन पर ये सभी महाकुंभ में अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के बीच रंग जमाएंगे। ये सभी सितारे मिलकर इस साल महाकुंभ 2025 को यादगार बना देंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story