×

Maharaj Movie Poster: जुनैद खान की फिल्म महाराज का फर्स्ट लुक ऑउट, रियल बेस्ड है कहानी

Maharaj Movie First Look: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म Maharaj का पहला लुक हुआ जारी, फिल्म की कहानी है रियल बेस्ट स्टोरी पर आधारित

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 29 May 2024 1:13 PM IST (Updated on: 13 Jun 2024 7:11 PM IST)
Junaid Khan  Maharaj Movie First Look
X

 Maharaj Movie Poster

Aamir Khan Son Junaid Khan Maharaj Movie First Look: आमिर खान (Aamir Khan Son) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) काफी दिनों से अपनी फिल्म Maharaj की वजह से चर्चाओं में थे। बता दे कि पिछले 4 सालों से लगातार आमिर खान के बेटे ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए खुद को प्रशिक्षित किया है। अभिनेता ने प्रमुख प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ उनकी महत्वाकांक्षी ड्रामा महाराज के लिए अनुबंध किया है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 से ही शुरू हो चुकी थी। इसके तुरंत बाद ही निर्माताओं ने फिल्म्स को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा भी कर दी है। और आज फिल्म के निर्माताओं ने महराज मूवी का फर्स्ट (Maharaj Movie Poster) लुक जारी कर दिया है। जिसमें जुनैद खान व जयदीप अहलावत की होगी टक्टर

जुनैद खान महाराज मूवी पोस्टर (Junaid Khan Maharaj Movie Poster Out)-

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज (Maharaj Movie) का आज पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर में जुनैद खान और जयदीप अहलावत के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। फिल्म के पोस्टर में जहाँ जुनैद एक पत्रकार की भूमिका में हैं। तो वहीं जयदीप एक राजा के किरदार में जोकि अपने आलीशान महल की पृष्ठभूमि में खड़े नजर आ रहे हैं। तो वहीं जुनैद खान (Maharaj Junaid Khan Movie) के बगल में एक अखबार है जिस पर लिखा है- सुप्रीम कोर्ट ऑफ बॉम्बे।"

जुनैद खान मूवी महाराज रिलीज डेट (Junaid Khan Maharaj Movie Netflix Release Date)-

खबरों कि माने तो आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Aamir Khan Son Junaid Khan Movie) की फिल्म Maharaj नेटफ्लिक्स पर जिसका प्रीमियर किया जाएगा। फिल्म को लेकर खबरें काफी समय से आ रही थी। अब जाकर फिल्म के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ चुका है। बता दे कि फिल्म Maharaj Netflix पर 14 जून 2024 को रिलीज होगी। महाराज के लिए एक शानदार मार्केटिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया।

महाराजा मूवी कास्ट ( Maharaj Movie Cast)-

महाराज मूवी (Maharaj Movie Netflix) में शरवरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। रोमांटिक्स और द रेलवे मेन के बाद यशराज फिल्म्स की तीसरी डायरेक्ट-टू-डिजिटल फिल्म है।

महाराज मूवी ट्रेलर (Aamir Khan Son Junaid Khan Maharaj Movie Trailer Release Date)-

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज का ट्रेलर 5 जून 2024 तक रिलीज किया जा सकता है। तो वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की वजह से फिल्म के लिए एक छोटा प्री-रिलीज अभियान तय किया गया है।

महाराजा मूवी स्टोरी (Aamir Khan Son Junaid Khan Maharaj Movie Story In Hindi)-

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज (Maharaj Movie Story) की कहानी 1862 के महाराजा मानहानि मामले की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जोकि एक शक्तिशाली व्यक्ति और निडर पत्रकार के बीच सच्चाई की लड़ाई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म की कहानी



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story