TRENDING TAGS :
Maharaj Netflix: जुनैद की फिल्म महाराज में ऐसा क्या है, जो हाई कोर्ट ने लगाया रोक
Maharaj Movie Story In Hindi: हिंदू विश्व परिषद की आपत्ति के बाद Netflix पर रिलीज हुई आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म, जानिए क्या है इसकी कहानी
Maharaj Netflix: आमिर खान (Aamir Khan Son) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) काफी दिनों से अपनी फिल्म Maharaj की वजह से चर्चाओं में थे। बता दे कि पिछले 4 सालों से लगातार आमिर खान के बेटे ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए खुद को प्रशिक्षित किया है। अभिनेता ने प्रमुख प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ उनकी महत्वाकांक्षी ड्रामा महाराज के लिए अनुबंध किया है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 से ही शुरू हो चुकी थी। इसके तुरंत बाद ही निर्माताओं ने फिल्म्स को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा भी कर दी है। और आज फिल्म के निर्माताओं ने महराज मूवी में जुनैद खान व जयदीप अहलावत की होगी टक्टर, लेकिन फिल्म रिलीज (Maharaj Netflix) से पहले मेकर्स ने किसी प्रकार का ट्रेलर या टीजर नहीं किया जारी, तो वहीं विश्व हिंदू परिषद ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है फिल्म की कहानी
महाराज मूवी की कहानी क्या है? (Maharaj Movie Story In Hindi)-
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत की फिल्म महाराज की कहानी (Maharaj Movie Real Story) 1862 के मानहानि मामले पर आधारित है। जिसमें पत्रकार और सुधारक करसनदास मूलजी पर धार्मिक नेता जदुनाथजी बृजरतनजी महराज ने एक मानहानि वाला लेख लिखने के लिये मुकदमा दायर किया था। जिसमें वल्लभाचार्य संप्रदाय के सिद्धांतों पर सवाल उठाया गया था। जो एक हिंदू संप्रदाय था। जिसके महाराज सदस्य थे। लेख ने उजागर किया कि कैसे संप्रदाय की संरजना महिलाओं का यौन शोषण करने पर बनी थी। यहाँ तक की पुरूष अनुयायियों को अपनी भक्ति के संकेत के रूप में धार्मिक नेताओं के साथ सेक्श के लिए अपनी पत्नियों की पेशकश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स को 'महाराज' रिलीज करने से रोका (Junaid Khan Maharaj HC Stays Netflix )-
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज (Maharaj Movie) आज Netflix पर रिलीज होने वाली थी।लेकिन हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स को 'महाराज' रिलीज करने से रोक दिया है. हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों, फिल्म निर्माण कंपनी और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 18 जून के लिए तय की।फिल्म जुनैद खान और जयदीप अहलावत के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। फिल्म में जहाँ जुनैद एक पत्रकार की भूमिका में हैं। तो वहीं जयदीप एक राजा के किरदार में हैं। तो वहीं शरवरी फिल्म में शालिनी का किरदार निभा रही हैं। विपुल मेहता और स्नेहा देसाई द्वारा लिखित पटकथा से हिचकी फेम सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने निर्देशन किया है। बता दे कि वाईआरएफ और नेटफ्लिक्स ने जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज को बड़ी खामोशी के साथ रिलीज करने का विचार बना रहे थे। ना तो फिल्म का ट्रेलर जारी किया है और ना ही टीजर तो वहीं फिल्म (Maharaj Movie) के रिलीज होने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है।
रिपोर्ट्स कि मानें तो फिल्म (Maharaj Netflix) में हिंदू धार्मिक नेता के चित्रण को लेकर विवाद हो रहा है। बजरंग दल द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा ने इस आधार पर आपत्ति जताई है। कि यह धार्मिक नेता को नकारात्मक रूप में पेश करेगी। और भावानाओं को ठेस पहुँचाएगी। तो वही मेकर्स ने इस पत्र का जवाब नहीं दिया है और ऐसी कार्यवाहियों से बचने की कोशिश की है, जो फिल्म (Maharaj Movie Netflix) को नुकसान ना पहुँचाए। इस फिल्म में पहली बार आमिर खान के बेटे का अभिनय देखने को मिला हैं। तो वहीं जयदीप एक अनुभवी कलाकार हैं, जो अपने किरदार में जान डाल देते हैं।
महाराजा मूवी कास्ट ( Maharaj Movie Cast)-
महाराज मूवी (Maharaj Netflix) में शरवरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। रोमांटिक्स और द रेलवे मेन के बाद यशराज फिल्म्स की तीसरी डायरेक्ट-टू-डिजिटल फिल्म है।