रानी भारती के किरदार से फिर वापसी करेंगी हुमा कुरैशी, शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Maharani 3 Trailer : हुमा कुरैशी ने अपनी वेब सीरीज महारानी के दोनों सीजन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। इस सीरीज का तीसरा हिस्सा मार्च में रिलीज होगा।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 Feb 2024 6:54 PM IST
Maharani 3 Trailer
X

Maharani 3 Trailer (Photos - Social Media)

Maharani 3 Trailer : आजकल फिल्मों से ज्यादा लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। महारानी एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हुमा कुरैशी को देखा गया था और इसके दोनों सीजन बहुत पसंद किए गए थे। तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। 19 फरवरी को इस शानदार वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में रानी भारती की किरदार में हुमा कुरैशी बहुत ही दमदार नजर आ रही हैं।

ऐसा है ट्रेलर

इस वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत पुलिस की गाड़ियों से होती है जिसमें रानी भारती को बैठक जेल ले जाया जा रहा है। उनके जेल पहुंचने पर एक्टर अमित सियल का दमदार डायलॉग आता है जिसमें वह कहते हैं कि आप हमेशा से अच्छी हाउसवाइफ रही है लेकिन खराब पॉलिटिशियन रही है। जेल के अंदर हुमा कुरैशी को देखा जाता है और अमित उनसे कहते हैं कि उन्हें इस जेल में 15 से 20 साल रहना पड़ेगा।

आगे बताया जाएगा की रानी भारती जेल में है और बाहर उनके बच्चों पर जानलेवा हमला किया जाता है। इसके बाद रानी जेल से बाहर आने की कोशिश में लग जाती हैं। वही बताया जाता है कि बिहार के सिवान जिला जेल में जहरीली शराब पीने से 54 लोगों की मौत हो गई है। हुमा कुरैशी ने जिस तरह से अपने किरदार को निभाया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लेने वाली हैं। ट्रेलर में उनका दमदार डायलॉग भी है। जिसमें से एक डायलॉग है नया बिहार आसमान में भरेगा उड़ान, न्याय हो या बदला एक ही बात है।



कब आएगी सीरीज

महारानी 3 की रिलीज की बात करें तो ट्रेलर देखने के बाद लोगों को इंतजार नहीं हो रहा है। यह सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाने वाली है। इसका दूसरा सीजन साल 2022 में आया था जो लोगों ने बहुत पसंद किया और पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story