×

परिणीति ने महेश बाबू की फिल्म को किया BYE, राकुल प्रीत ने किया साइन

Newstrack
Published on: 9 July 2016 2:19 PM IST
परिणीति ने महेश बाबू की फिल्म को किया BYE, राकुल प्रीत ने किया साइन
X

मुंबई: दो भाषा में बनने वाली साउथ की तमिल-तेलुगू फिल्म से परिणीति का पता कट चुका है ये फिल्म साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की है। इस फिल्म के लिए पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लिया गया था,लेकिन अब उनकी जगह राकुल प्रीत सिंह ने ले लिया।

वैसे सुनने में आ रहा है कि परिणीति ने पिल्म छोड़ दी, लेकिन खबरों के मुताबिक राकुल प्रीत ने परिणीति को रिप्लेस किया है। वैसे परिणीति के फिल्म छोडने की असली वजह का अभी पता नहीं चला है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। ए.आर.मुरुगदोस के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग अगस्त से मुंबई में शुरू होगी। फिल्म करीब 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनने वाली है।

परिणीति की जगह लेने वाली राकुल प्रीत साउथ की हॉटेस्ट और पॉपुलर एक्ट्रेस है। 2009 में कन्नड़ फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी और बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी है वे पहली बार 2014 में फिल्म 'यारियां' में नजर आई थी। अब अगली बॉलीवुड फिल्म 'शिमला मिर्च' में नजर आएंगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story