×

महेश बाबू के फैंस के लिए गुडन्यूज, 'स्पाइडर' का टीजर उनके बर्थडे पर होगा रिलीज

suman
Published on: 17 Jun 2017 10:04 AM IST
महेश बाबू के फैंस के लिए गुडन्यूज, स्पाइडर का टीजर उनके बर्थडे पर होगा रिलीज
X

चेन्न: महेश बाबू की तेलुगू एक्शन फिल्म 'स्पाइडर' का दूसरा टीजर 9 अगस्त को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म के पहले टीजर को अभूतपूर्व सराहना मिलने के बाद, निर्माता महेश बाबू के जन्मदिन पर दूसरे टीजर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। उन्हें लगता है कि यह टीजर रिलीज करने का सबसे अच्छा अवसर होगा।"

आगे...

ए.आर मुरुगादोस निर्देशित फिल्म जैव-आतंकवाद पर आधारित है।सूत्र ने बताया, "महेश बाबू इसमें एक खुफिया विभाग के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।"

सूत्र के अनुसार फिल्म में बहुत अधिक एक्शन है और इस फिल्म के जरिए दर्शकों को महेश का अब तक का सबसे अत्याधुनिक अवतार देखने को मिलेगा।

आगे...

इसमें रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या और भरत भी शामिल हैं। इस फिल्म के संगीतकार हरीश जयराज हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो सकती है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story