×

800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म 'स्पाइडर'

By
Published on: 12 Sept 2017 12:15 PM IST
800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म स्पाइडर
X
800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर अमेरिका में रिलीज होगी महेश बाबू की फिल्म 'स्पाइडर'

चेन्नई: सुपरस्टार महेश बाबू की जासूसी व रोमांच पर आधारित आगामी तेलुगू-तमिल द्विभाषी फिल्म 'स्पाइडर' अमेरिका में 800 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। यह अभिनेता के करियर की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई महेश बाबू की 25वीं फिल्म, वम्सि पैदिपल्ली करेंगे डायरेक्ट

फिल्म के अमेरिकी वितरक एटमस एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'स्पाइडर' की रिलीज के लिए अब तक 800 स्क्रीन आरक्षित करा लिए हैं।

यह भी पढ़ें: महेश बाबू के फैंस के लिए गुडन्यूज, ‘स्पाइडर’ का टीजर उनके बर्थडे पर होगा रिलीज

फिल्म 'बाहुबली-2' के बाद यह फिल्म दूसरी सबसे बड़ी तेलुगू रिलीज होगी, जो अमेरिका में 1,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।

ए.आर. मुरुगादौस निर्देशित 'स्पाइडर' में महेश इंटेलीजेंस ब्यूरो ऑफिसर की भूमिका में हैं।

फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें: केरल की लुंगी गर्ल्स निकली महेश बाबू की फैन, फोटोज हुई वायरल

राकुल प्रीत सिंह मुख्य नायिका की भूमिका में हैं। फिल्म 'स्पाइडर' दुनियाभर में 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। अमेरिका में 26 सितंबर को इसका प्रीमियर होगा।

-आईएएनएस



Next Story