×

SSMB 29 Release Date: महेश बाबू व एस.एस. राजामौली की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Mahesh Babu Rajamouli Movie SSMB 29 Release Date: आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक एस.एस. राजमौली अब महेश बाबू के साथ अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे है..

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 19 March 2024 12:01 PM IST (Updated on: 1 April 2024 7:58 PM IST)
Mahesh Babu Rajamouli Movie
X

Mahesh Babu Rajamouli Movie 

Mahesh Babu Rajamouli Movie Release Date: महेश बाबू व एसएसराजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आए है। इस फिल्म का दर्शको को उस समय से इंतजार है, जबसे इस फिल्म का एनाउंसमेंट किया गया है। RRR जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके राजमौली अपनी अपकमिंग फिल्म में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ काम कर रहे है। बता दे कि हालहिं में जापान गए डायरेक्टर एसएस राजामौली(SS Rajamouli) ने स्थायी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि- वो अपनी अपकमिंग मूवी (SSMB 29 Release Date)में महेश बाबू के साथ काम कर रहे है और महेश बाबू (Mahesh Babu)एक अच्छे अभिनेता है। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का कार्य अभी चल रहा है, जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एसएस राजामौली कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके है। हर किसी को इनके अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। महेश बाबू व एसएस राजामौली की फिल्म कबतक रिलीज(SSMB 29 Release Date होगी।

महेश बाबू एसएस राजामौली फिल्म रिलीज डेट (SSMB 29 Release Date)-

बता दे कि हालहि में RRR के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने कहा है कि वो एक फिल्म पर काम कर रहे है। उनकी ये नई फिल्म महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ है, अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चालू है, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू ( SSMB 29 Movie) की जा सकती है। इसलिए अभी ये बता पाना मुश्किल होगा कि एसएस राजामौली व महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म कब रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम (SSMB 29 Release Date) बताया जा रहा है।

महेश बाबू व राजामौली फिल्म SSMB 29 (Mahesh Babu Movie SSMB 29 Story)-

ऐसी खबरे आ रही है, कि महेश बाबू व एसएस राजमौली की फिल्म (SSMB 29) में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा। इसकी कहानी (SSMB 29 Story) लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। तो वहीं एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक्शन-एडवेंचर सेट के लिए हॉलीवुड अभिनेताओं को शामिल किया जाएगा।

एसएस राजामौली को प्यार से बुलाते है जकन्ना (SS Rajamouli Jakkanna)-

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपने निर्देशन की शुरुआत स्टूडेंट नंबर 1 (2001) से की थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका नजर आए थे। राजीव कनकला ने स्टूडेंट नंबर 1 में एक भूमिका निभाई। शूटिंग के दौरान, उन्होंने राजामौली की कार्यशैली से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने इसके बाद, कनकला ने उन्हें जक्कन्ना (Jakkanna) के रूप में संदर्भित करना शुरू कर दिया।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story