TRENDING TAGS :
आलिया की फिल्मों की विविधता, चयन से हैरान पापा महेश भट्ट
मुंबई: दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट का कहना कि वह अपनी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट के विकल्पों और उनके सफल फिल्म करियर में फिल्मों की विविधता से हैरान हैं। महेश भट्ट ने अपनी अभिनेत्री फिल्म-निर्माता बेटी पूजा भट्ट के साथ 3 एक्स 3 प्रो बास्केट बॉल लीग (3 बीएल) के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'डियर जिंदगी' और 'राजी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आलिया हिंदी फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्री में से एक के रूप में उभर रही है।
आलिया की यात्रा के बारे में महेश भट्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि आलिया ने हमें बहुत गर्व महसूस कराया है और विशेष रूप से मुझ चौंका दिया। मुझे पता था कि वह प्रतिभाशाली थी और फिल्मों में होने का जुनून है। लेकिन वह एक के बाद एक जो फिल्में कर रही है, उसके विकल्पों और फिल्मों की विविधता से हैरान हूं।"
उन्होंने कहा, "पिता होने के नाते मेरे लिए गर्व की बात यह है कि वह ये सभी चीजें खुद कर रही है और मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है।"
--आईएएनएस