TRENDING TAGS :
कॉलगर्ल या शराब के लिए ही मैं याद आती हूं, एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
माही ने यह भी कहा कि भले ही मुझे बॉलीवुड में काम करते दस साल से ज्यादा हो रहे हैं, लेकिन फिर वो मौका नहीं मिला जो वो चाहती थीं। बॉलीवुड में कई लोग बड़े घरानों से हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सब अच्छी एक्टिंग भी करें। अगर आप मेरा करियर ग्राफ देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया है।
मुंबई: माही गिल को इंडस्ट्री में करीब 10 साल हो गए हैं। देव डी, साहेब बीवी और गुलाम और नॉट ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है इसके बावजूद माही गिल को अपने करियर में मलाल है और इंडस्ट्री से बहुत सारी शिकायतें भी हैं।
माही गिल का कहना है कि वो टाइपकास्ट हो गयी हैं
माही गिल ने कहा कि मुझे ऐसे ही रोल मिलते हैं जिसकी वजह से टाइपकास्ट हो गई हूं। माही गिल ने एक इन्टरव्यू में कहा कि, "मुझे ऐसे रोल ऑफर होते हैं जिनमें सेक्सी या बार गर्ल के किरदार होते हैं । इसके साथ ही अगर कोई कॉलगर्ल या हाथ में शराब लिए महिला का रोल है तभी माही गिल यानि मुझे याद किया जाता है" माही ने कहा, "मेरे पास साहेब, बीवी और गैंगस्टर जैसे कई किरदार आते हैं, लेकिन अब मुझे कुछ नया करना है।''
ये भी देखें : Katrina Kaif Birthday Special: बैडबॉय के साथ घंटो किया था लिपलॉक की प्रैक्टिस
बड़े घराने के लोग जरूरी नहीं कि अच्छी एक्टिंग भी करें
माही ने यह भी कहा कि भले ही मुझे बॉलीवुड में काम करते दस साल से ज्यादा हो रहे हैं, लेकिन फिर वो मौका नहीं मिला जो वो चाहती थीं। बॉलीवुड में कई लोग बड़े घरानों से हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सब अच्छी एक्टिंग भी करें। अगर आप मेरा करियर ग्राफ देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया है।
फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज 19 जुलाई को रिलीज हो रही है
माही गिल की नई फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में माही गिल के अलावा सौरभ शुक्ला, जिमी शेरगिल, मनोज पाहवा और मुकेश तिवारी जैसे सितारे नजर आएंगे। फैमिली ऑफ ठाकुरगंज की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में द कपिल शर्मा शो में भी नजर आई थीं। शो में माही ने बताया था कि कैसे उन्हें फिल्म में पहली बार ब्रेक मिला था।
ये भी देखें : ऑपरेशन ऑल आउट: 5 सालों में भारतीय सेना ने कर दिखाया ये बड़ा कमाल
माही ने बताया था कि एक बर्थडे पार्टी की वजह से पहली फिल्म मिली थी। दरअसल, वह बर्थडे पार्टी में चार घंटे से डांस परफॉर्म कर रही थीं। उस पार्टी में अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। उन्होंने मुझे नोटिस किया। इसके बाद अनुराग ने उन्हें पहली फिल्म देव डी के लिए अप्रोच किया।