×

Main Ladega Release Date: बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म मैं लड़ेगा इस दिन होगी रिलीज

Main Ladega Release Date: आकाश प्रताप सिंह की फिल्म मैं लड़ेगा का आज पोस्टर जारी कर दिया है, जिसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ गया है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 5 April 2024 1:41 PM IST (Updated on: 26 April 2024 9:34 AM IST)
Main Ladega Release Date
X

Main Ladega Release Date 

Main Ladega Release Date: बॉलीवुड की अगामी फिल्म मैं लड़ेगा (Main Ladega Movie) एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसका आज फर्स्ट लुक मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। मैं लड़ेगा फिल्म एक ऐसे बॉक्सर की कहानी है, जो अपने माँ की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकने को तैया है। मैं लड़ेगा फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है। जिनमें खेल को बढ़ावा दिया गया है। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई गई है, जो कि बॉक्सिंग जैसी खेल पर आधारित है। इससे पहले मैरी कॉम जोकि मैरी कॉम की बॉयोग्राफी है, तो वहीं सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी बॉक्सिंग पर आधारित है, जिसकों दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये दोनो फिल्मों बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक है। अब मेकर्स ऐसी ही एक फिल्म लेकर आए है। जिसका नाम है मै लड़ेगा

मैं लड़ेगा फिल्म कब रिलीज होगी (Main Ladega Movie Release Date)-

बॉलीवुड की आगामी बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म मैं लड़ेगा (Main Ladega Movie) के आज मेकर्स ने फर्स्ट लुक व रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म एक बॉक्सर की कहानी पर आधारित है। फिल्म का पोस्टर काफी दमदार है। ये फिल्म सिनेमाघरो में 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

मै लड़ेगा कास्ट (Main Ladega Movie Cast)-

फिल्म का निर्माण कथकार फिल्म्स के अंतर्गत अक्षय भगवानजी और पिनाकिन भक्त ने किया है। तो वहीं फिल्म का निर्देशन गौरव राणा ने किया है। फिल्म में मुख्य किरदार में आकाश प्रताप सिंह है।

मै लड़ेगा मूवी स्टोरी (Main Ladega Movie Story)-

मैं लड़ेगा फिल्म (Main Ladega Movie)की कहानी एक ऐसे बॉक्सर की कहानी है, जो अपनी माँ को अपने पिता से बचाने के लिए बॉक्सिंग फिल्ड में उतर जाता है। फिल्म की पूरी कहानी क्या होगी। इसके बारे में अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल है। फिल्म की पूरी कहानी (Main Ladega Movie) देखने के लिए दर्शकों 26 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story