×

कुछ इस तरह शूट हुआ है बिन आंखों वाला 'काबिल' रोमांस, VIDEO में देखें क्या आई मुश्किलें?

By
Published on: 19 Dec 2016 12:51 PM IST
कुछ इस तरह शूट हुआ है बिन आंखों वाला काबिल रोमांस, VIDEO में देखें क्या आई मुश्किलें?
X

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'काबिल' का 'काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं' रिलीज हो चुका है। यह सांग काफी पॉपुलर हो रहा है। फिल्म 'काबिल' में यामी गौतम और ऋतिक रोशन दोनों अंधे बने हुए हैं। यह एक क्यूट लव स्टोरी है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह अंधे लोग भी अपनी जिंदगी को जीते हैं? कैसे वह रोमांस कर सकते हैं? इसके आगे इस फिल्म में अंधे ऋतिक और यामी की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों को दिखाया गया है।

'काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं' आते ही लोगों की जुबान पर छा चुका है। लोगों को ऋतिक और यामी की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। इसे जुबिन नौटियाल और पलक ने गाया है। वहीं अब इस गाने की मेकिंग को रिलीज किया गया है। इस मेकिंग में आप देख सकते हैं कि किस तरह से इस गाने को शूट किया गया है? किस तरह ऋतिक और यामी को अंधे दिखने के लिए मेहनत करनी पड़ी। फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूस राकेश रोशन ने।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह शूट किया गया है 'मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं'

आगे की स्लाइड में देखिए 'काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं' रियल गाना



Next Story