×

मलाइका ने अरबाज खान की जिंदगी में लौटकर दिया बर्थडे पर अनोखा गिफ्ट

shalini
Published on: 5 Aug 2016 12:04 PM IST
मलाइका ने अरबाज खान की जिंदगी में लौटकर दिया बर्थडे पर अनोखा गिफ्ट
X

मुंबई: बॉलीवुड के मक्खी उर्फ अरबाज खान ने हाल ही में बड़े ही धूमधाम के साथ अपने 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर छैयां-छैयां फेम एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी अपने सैयां अरबाज खान के साथ केक काटते हुए दिखी। जिससे चारों ओर उनके बारे में चर्चा हो रही है।

बता दें कि अभी हाल ही में कुछ समय पहले ख़बरें आ रही थी कि जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसके अलावा दोनों पार्टीज में भी एक-साथ नहीं दिखते थे। लेकिन मलाइका ने अरबाज के साथ उसके बर्थडे की फोटो शेयर करके इन अफवाहों पर रोक लगा दी है कि उनके पति के बीच कुछ ठीक नहीं है।

क्या लिखा है मलाइका ने

मलाइका अरोड़ा खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे अरबाज़... हैपिनेस ऑलवेज। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच की दूरियां कम हो रही हैं। तलाक की अफवाहों के काफी समय बाद अब जब ये कपल एक-साथ फिर से दिखाई दिया है, तो इनके परिवार में भी खासी खुशी का माहौल है।

Happy bday Arbaaz ???...happiness always

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on



shalini

shalini

Next Story