×

करण की पार्टी में मलाइका हुई टॉपलेस, फैन्स बोले अब यही देखना बचा था

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के लगभग हर सितारे ने शिरकत की। वहीँ इस पार्टी में मलाइका अरोरा पर सभी की निगाहे टिकी रह गयी।

Shweta Srivastava
Published on: 26 May 2022 3:27 PM IST
Malaika Arora Topless
X

Malaika Arora Goes Topless (Image Credit-Social Media)

cc:करण जौहर की बर्थडे पार्टी (Karan Johar Birthday Party) में बॉलीवुड के लगभग हर सितारे ने शिरकत की। वहीँ इस पार्टी में मलाइका अरोरा (Malaika Arora) पर सभी की निगाहे टिकी रह गयी। मलाइका ने करण के बर्थडे पर कुछ ऐसा ऑउटफिट पहना था कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया।

करण जौहर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे थे और ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को इन्वाइट किया था जिसमे,ऋतिक रोशन,सलमान खान, आमिर खान,अनुशिका शर्मा,गौरी खान, शनाया कपूर, श्वेता बच्चन, टाइगर श्रॉफ और अपूर्व मेहता जैसे कई जाने माने लोगों ने शिरकत की। करण की पार्टी वैसे भी काफी ग्रैंड इवेंट ही होता है ऐसे में सेलेब्स भी काफी बन ठन के आये। वहीँ सबका ध्यान मलाइका अरोरा पर जा पंहुचा। दरअसल मलाइका के टॉपलेस ऑउटफिट ने सबको हक्का बक्का कर दिया। इसके पहले भी मलाइका का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था जिसमे वो वाइट ब्रालेट और शिमिरी पैंट पहन कर लेट नाईट पार्टी में जा रहीं थीं। वही अब मलाइका का ये अंदाज़ लोगों को हैरान कर रहा है।

मलाइका अपनी इस ड्रेस के चलते काफी ज़्यादा ट्रोल भी हो रहीं हैं। लोग उनके लिए तरह तरह की बातें कहते दिख रहे हैं। मलाइका करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं थीं और इस दौरान मलाइका ने जो ड्रेस पहनी थी वो काफी ज़्यादा रिवीलिंग थी। जिसमे मलाइका ने टॉप ही नहीं पहना था। इस ड्रेस में मलाइका का वीडियो सामने आते ही हर कोई मलाइका को ट्रोल करने लगा कोई उन्हें बोल रहा कि क्या आप क्या टॉप पहनना भूल गयी तो कोई उनकी इस ड्रेस का मज़ाक बना रहा।

दरअसल मलाइका जब करण की बर्थडे पार्टी पर पहुंची तो सब उन्हें ही देखते रह गए। इस दौरान मलाइका ने घेहरे हरे रंग की शॉर्ट्स और कोट पहना हुआ था साथ ही होने कोट के सारे बटन्स खोल रखे थे। साथ ही एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग की ब्रा भी पहनी थी जिसे मलाइका फ्लान्ट करती नज़र आ रहीं थीं। साथ ही मलाइका ने डार्क पिंक कलर की सैंडल्स भी पहन रखी थी।

कारन की इस लविश पार्टी में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोरा और करीना कपूर के साथ पहुंचीं थीं। इस पार्टी में सभी सैफ के साथ आई थीं लेकिन जैसे ही मलाइका पार्टी में आई सबकी निगाहे उन्ही पर टिक गयी। यूजर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं एक यूजर ने बोला कि,'बस अब यही देखना बाकि रह गया था।'

इस दौरान कारन भी काफी अलग अंदाज़ में नज़र आये।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story