
मुंबई: मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं तभी तो उन्हें देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो आज 40 की उम्र पार कर चुकी है। मलाइका जिम के बाहर साइकिल चलाते हुए कैमरे में कैद हुई हैं.शायद ऐसा पहली बार ही है जब मलाइका वर्कआउट के बाद साइकिल चलाती दिखी हैं । मलाइका इस दौरान ब्लैक ड्रेस में थीं.हमेशा की तरह इस दौरान भी मलाइका बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही थीं।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App