×

साइकिल चलाती मलाइका अरोड़ा की ये फोटोज देख, उड़ जाएंगे आपके होश

suman
Published on: 13 Nov 2017 4:03 PM IST
साइकिल चलाती मलाइका  अरोड़ा की ये फोटोज देख, उड़ जाएंगे आपके होश
X

मुंबई: मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं तभी तो उन्हें देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो आज 40 की उम्र पार कर चुकी है। मलाइका जिम के बाहर साइकिल चलाते हुए कैमरे में कैद हुई हैं.शायद ऐसा पहली बार ही है जब मलाइका वर्कआउट के बाद साइकिल चलाती दिखी हैं । मलाइका इस दौरान ब्लैक ड्रेस में थीं.हमेशा की तरह इस दौरान भी मलाइका बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही थीं।

suman

suman

Next Story