×

मलाइका-अर्जुन कपूर यहां मना रहे हैं छुट्टियां, फिटनेस क्वीन ने शेयर की तस्वीरें

मलाइका ने कैप्शन में लिखा, “यह आराम करने, धीमा करने और आपको और आपके प्रियजनों को मनाने का समय है। धूप में बास, पूल में आराम करें, अपनी मांसपेशियों के हर इंच का व्यायाम करें और नई आकांक्षाओं और लक्ष्यों का स्वागत करें।“

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 7:49 PM IST
मलाइका-अर्जुन कपूर यहां मना रहे हैं छुट्टियां, फिटनेस क्वीन ने शेयर की तस्वीरें
X
मलाइका-अर्जुन कपूर यहां मना रहे हैं छुट्टियां, फिटनेस क्वीन ने शेयर की तस्वीरें

गोवा: यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस, ड्रेसिंग और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाइ ही रहती है। अब उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि मलाइका और उनके बॉयफ्रेड अर्जुन कपूर इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन गोवा में करेंगे। अपने बॉयफ्रेड के साथ छुट्टिया मना रही मलाइका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अब अपनी कुछ लोगो पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

मलाइका ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें

बता दें कि मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जैसा कि तस्वीर में आप देख सकते है कि मलाइका पूल के किनारे स्विमसूट पहनकर लेटी हुई हैं। एक अन्य तस्वीर में वह पूल में रिलैक्स करती दिखाई पड़ रही हैं। मलाइका अरोड़ा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- “घर से दूर एक घर। तस्वीरों में उन्होंने इस खास लोकेशन का व्यू भी फैन्स के साथ साझा किया है।“

पूल के पास योगा करती दिखी मलाइका

वहीं एक अलग तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में मलाइला स्विमिंग पूल के पास योगा करती नजर आ रही है। मलाइका ने तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह आराम करने, धीमा करने और आपको और आपके प्रियजनों को मनाने का समय है। धूप में बास, पूल में आराम करें, अपनी मांसपेशियों के हर इंच का व्यायाम करें और नई आकांक्षाओं और लक्ष्यों का स्वागत करें।“

अर्जुन के साथ गोवा में है मलाइका

मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी गोवा की छुट्टियां अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदक के आलीशान विला में मना रहे हैं। बीतें दिनों मलाइका ने पूल में समय बिताते हुए एक वीडियो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है।'' हाल ही में मलाइका ने अपने योग इंस्ट्रक्टर के साथ एक्वा योग करने के बाद एक तस्वीर साझा की थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story