TRENDING TAGS :
मलयालम फिल्म एक्टर सिधु आर पिल्लई का निधन, गोवा में डूबने से हुई मौत
पणजी: फिल्म 'सेकेंड शो' में अपनी अदाकारी से मशहूर हुए मलयालम फिल्म अभिनेता सिधु आर पिल्लई का निधन हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिधु की मौत गोवा में डूबने से हुई। सिधु गोवा में मृत पाए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार शाम को मां ने 27 वर्षीय बेटे सिधु के लाश की पहचान की। उनका अंतिम संस्कार थ्रिसूर में उनके निवास पर होगा।सिधु ने 2012 में मलयालम फिल्म 'सेकेंड शो' से मलायालम सिनेमा में कदम रखा था। इसके अलावा सिधु ने नाम कई शॉट फिल्में भी हैं।
Next Story