×

Actress MMS: फिल्म लोकेशन पर छिपे कैमरे में एक्ट्रेस के एमएमएस, इस एक्ट्रेस ने बताया सच

Radhika Sarathkumar Alleges Hidden Camera: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने मलयालम फिल्म इंड्रस्टी में हिडैन कैमरे और एमएमएस का किया जिक्र

Shikha Tiwari
Published on: 31 Aug 2024 2:15 PM IST
Malayalam Film Industry Radhika Sarathkumar Alleges Hidden Camera
X

Radhika Sarathkumar Alleges Hidden Camera Actress MMS 

Malayalam Film Industry Actress MMS: हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) जबसे मलयालम फिल्म इंड्रस्टी में लागू हुई हैं। उस दिन से हर रोज कोई ना कोई ऐसे राज खुल रहे हैं। जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था। मलयालम फिल्म इंड्रस्टी के बड़े-बडे़ एक्टर और प्रोड्यूसर का नाम यौन उत्पीड़न के मामले में सामने आया है। हालहि में मलयालम फिल्म इंड्रस्टी की मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने बॉलीवुड की भी हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अब जाकर मलायलम फिल्म इंड्रस्टी का एक और राज खोला है। उन्होंने फिल्म लोकेशन की जगहों पर हिंडन कैमरा और एक्ट्रेस के एमएमएस मामलें को लेकर खुलासा किया है।

राधिका सरथकुमार ने किया हिंडन कैमरे को लेकर खुलासा (Radhika Sarathkumar Alleges Hidden Camera)-

पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड Aaj Ka Arjun और अन्य फिल्मों में काम किया हैं। अब उन्होंने अपने साथ मलयालम फिल्म लोकेशन पर हुई आपबीती के बारे में बात किया है। Radhika Sarathkumar ने बताया कि फिल्म लोकेशन पर अभिनेत्रियों के न्यूड सीन को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे छिपाए जाते हैं। सीक्रेट तरह से पहले इस तरह की चीजों को रिकॉर्ड किया जाता हैं और उसके बाद फिल्म के सेट पर ही पुरूष उन्हें देखते हैं और मजे लेते हैं। इस तरह की हरकतों से Radhika Sarathkumar परेशान हो गई थी।

वेनटी में हिडन कैमरा (Radhika Sarathkumar Alleges Hidden Camera In Vanity Vans)-

Radhika Sarathkumar ने एशियानेट न्यूज को बताया कि- मैने पर्सनली लोगों को एक ही फोन को यूज करते देखा है। फिल्म के सेट पर लोग इसका मजा लेते है। मैं डर गई थी और वेनेटी वैन में अपने कपड़े बदले बिना होटल के कमरे में चली गई। Radhika Sarathkumar के अनुसार वैनेटी वैन में एक कैमरा लगा देते हैं। जो अभिनेत्रियों की जानकारी या उनकी मर्जी के बिना उनके न्यूड सीन को रिकॉर्ड करता है। हालांकि जब Radhika Sarathkumar को इसके बारे में पता चला। तो उन्होंने वेनेटी में कपड़े चेंज करना बंद कर दिया। इसके अलावा जब आरोपी अभिनेता दिलीप के साथ काम करने के बारे में सवाल किया तो राधिका ने कहा कि इंड्रस्टी में उनके जैसे लोगों के साथ काम करना पड़ता है। और साथ ही उनकी तुलना राजनेताओं से भी की



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story