×

मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा, कहा-प्लीज गलत अफवाह न फैलाएं

suman
Published on: 11 Jan 2018 8:40 AM IST
मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा, कहा-प्लीज गलत अफवाह न फैलाएं
X

मुंबईः एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने घर का किराया न चुकाने के कारण पेरिस में घर से बाहर निकाल दिए जाने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि पेरिस में न ही उनका खुद का घर है और न ही किराए का। इन अटकलों के बीच मल्लिका ने ट्वीट किया, 'मैं पहले भी कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मेरे पास पेरिस में न ही अपना और न ही किराए पर घर है। मैं पिछले 8 महीनों से लॉस एंजेलिस और भारत में रह रही हूं।' अब मल्लिका सेहरावत ने एक ट्वीट जारी किया है। इस ट्वीट में मल्लिका साफ तौर पर कह रही हैं कि उनके बारे में यह सब अफवाह है। उनका कहना है कि प्लीज गलत अफवाह न फैलाएं।’

खबरें थीं कि काफी वक्त पहले भारत से फ्रांस शिफ्ट हो चुकीं मल्लिका को अदालत ने किराया ना जमा करने पर घर खाली करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका सेहरावत पेरिस के एक रिहायशी इलाके में अपने फ्रांसीसी मूल के लिव-इन-पार्टनर सिरिल ऑक्सफैंस के साथ रहती हैं। मल्लिका पर मकान मालिक का 94 हजार डॉलर यानी की लगभग 59 लाख 85 हजार रुपये किराया बकाया है। पिछले साल 14 दिसंबर को एक फैसले में अदालत ने इन दोनों को किराया चुकाने को कहा था और आदेश दिया था कि किराया ना चुकाने की हालत में इन्हें घर खाली करना पड़ेगा और इनके फर्नीचर जब्त कर लिये जाएंगे। मकान मालिक का कहना है कि मल्लिका ने मात्र एक बार 2715 यूरो का भुगतान किया है। उसके बाद उसने कोई पैसे नहीं दिये हैं। लेकिन अब मल्लिका ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।



suman

suman

Next Story