×

Saturday Night Promotion के दौरान एक मॉल में मलयालम की दो एक्ट्रेसेज के साथ किया गया सेक्सुअली हैरस

Saturday Night Movie: बीते शनिवार की रात फिल्म प्रमोशन इवेंट में मौजूद एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए सेक्सुअली हैरासमेंट को लेकर मलयालम में एक लंबा नोट शेयर किया है। वहीं दो में से एक अभिनेत्री अभी भी सदमे की स्थिति में है।

Anushka Rati
Published on: 28 Sept 2022 2:02 PM IST
Saturday Night Promotion के दौरान एक मॉल में मलयालम की दो एक्ट्रेसेज के साथ किया गया सेक्सुअली हैरस
X

Upcoming Movie Saturday Night (image: social media)

Saturday Night Movie: एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है की दो मलयालम एक्ट्रेसेज अपनी मलयालम फिल्म "सैटरडे नाइट" के प्रमोशन के दौरान कोझीकोड के एक मॉल में उन्हें सेक्सुअली हैरास किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए, उनमें से एक एक्ट्रेस ने लिखा, "घटना के बाद, मैं और मेरी एक को-आर्टिस्ट जब मॉल में जा रहे थे एक पर्सन ने मेरी को आर्टिस्ट के साथ बहुत ही गलत बिहेव किया और मॉल में काफी भीड़ होने की वजह से हम न उसे देख पाए और नहीं कोई रिएक्ट करने का मौका भी मिला।

साथ ही "उसके बाद, मुझे भी इसी तरह की गलत हरकत का सामना करना पड़ा और मैंने इस पर सदमे में रिएक्शन दिया, जैसा कि आपने वीडियो में देखा है," उसने एक लंबी पोस्ट में आगे लिखा। वहीं ट्विटर पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के अनुसार, मॉल में प्रमोशन इवेंट को लेकर काफी भीड़ थी जहां मॉल लोगों से खचाखच भरा था, जिसमें सैकड़ों लोग अभिनेताओं की एक झलक पाने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे। भीड़ को संभालने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स मशक्कत कर रहे थे।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया, "मैं चाहती हूं कि किसी को भी अपने जीवन में इस तरह के अनवांटेड स्ट्रोक का सामना न करना पड़े, महिलाओं के खिलाफ इस हिंसा के लिए सख्त सजा होंगी और इन घटिया लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।"

वहीं इसी तरह की सिचुएशन का सामना करने वाली एक एक्ट्रेस ने भी मलयालम में एक लंबा नोट शेयर किया। "मैं चाहती हूं कि किसी को भी अपने जीवन में इस तरह के अवांछित आघात का सामना न करना पड़े," उसने लिखा और कहा कि टीम उस पर्सन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

इस बीच अगर हम काम की बात करें तो, निविन पॉली और अजू वर्गीस ने भी फिल्म "सैटरडे नाइट" के प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की थी, जिसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। साथ ही सानिया अयप्पन और ग्रेस एंटनी फिल्म की दो मुख्य एक्ट्रेसेज हैं।




Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story