×

ड्रग रैकेट में आया ममता कुलकर्णी का नाम, कभी करवाया था टॉपलेस फोटोशूट

shalini
Published on: 19 Jun 2016 12:16 PM IST
ड्रग रैकेट में आया ममता कुलकर्णी का नाम, कभी करवाया था टॉपलेस फोटोशूट
X

मुंबई: अपनी खूबसूरती से ही सबको नशे में कर देने वाली ममता कुलकर्णी का महाराष्ट्र के ठाणे में करोड़ों की ड्रग तस्करी में नाम सामने आया है। भोली-भाली दिखने वाली इस एक्ट्रेस का नाम इस बार किसी टॉपलेस फोटो की वजह से चर्चा में नहीं। बताया जा रहा है कि ममता के कनेक्शन ड्रग माफियाओं से हैं।

ठाणे पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का ख़ुलासा किया। पुलिस के अनुसार ड्रग तस्करी के लिए हुई बैठक में ममता भी शामिल थीं। इस मामले में ममता का पति विकी गोस्वामी भी आरोपी है। इस वक्त ममता केन्या में हैं।

पुलिस ममता के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर भेजने की कोशिश में जुटी हुई है। मामले में अब तक कुल 10 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ इस रैकेट का नेटवर्क दूसरे देशों में भी फैला हुआ है।

कौन हैं ममता कुलकर्णी

-ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

-उन्होंने बॉलीवुड में आशिक आवारा, तिरंगा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, घातक, करण अर्जुन और बागी जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है।

-इसके अलावा ममता अपनी बोल्डनेस के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। पर कुछ समय से वह मीडिया से भी दूर हैं।

-बॉलीवुड से नाता तोड़ने के बाद ममता साध्वी बन गई थी और उन्होंने योगिनी से जुड़ी एक किताब भी लिख डाली थी।



shalini

shalini

Next Story