×

विद्या बालन के बेटर हाफ बनेंगे मानव कौल, फिर आप भी कहेंगे ना 'तुम्हारी सुलु'

suman
Published on: 12 April 2017 10:32 AM IST
विद्या बालन के बेटर हाफ बनेंगे मानव कौल, फिर आप भी कहेंगे ना तुम्हारी सुलु
X

मुंबई: मानव कौल की फिल्मों का चुनाव और उनका थियेटर बैकग्राउंड उन्हें लाजवाब रोल्स दिलवा रहा है। वजीर, जय गंगाजल और जॉली एल एल बी टू के बाद मानव के हाथ लगी है एक और स्पेशल फिल्म। अब मानव कौल बनेंगे विद्या बालन के पति। जी हां, फिल्म तुम्हारी सुलु में वो विद्या के बेटर हाफ बनने जा रहे हैं।

आगे...

दिसंबर में रिलीज होने वाली तुम्हारी सुलू में मानव कौल अशोक नाम का रोल प्ले कर रहे हैं जो एक फैक्ट्री का सीनियर मैनेजर है। अशोक की शादी होती है सुलोचना यानि विद्या बालन से जो एक लेट नाइट रेडियो जॉकी है। मानव कौल ने हमसे एक्सक्लुसिव बातचीत में ये बात कही कि वाकई वो सौभाग्यशाली है जो टी-सीरीज की खास फिल्म का हिस्सा बन गई। फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवणी कमाल के स्टोरी टेलर हैं और सुपर टैलेंटेड विद्या बालन के साथ काम करना तो जैसे सपना पूरा होने जैसा है।

आगे...

मानव कौल ने सिटी लाइट्स और काई पो चे जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना ली है। अपने थियेटर ग्रुप अरण्या से वो इल्हाम, पार्क, शक्कर के पांच दाने चुहल जैसे बेहतरीन नाटक दे चुके हैं। अब उनके फैंस को तुम्हारी सुलू का इंतजार रहेगा।



suman

suman

Next Story