×

'स्मोक' में डॉन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी मंदिरा बेदी, जानिए क्या है कहना?

By
Published on: 6 July 2017 3:40 PM IST
स्मोक में डॉन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी मंदिरा बेदी, जानिए क्या है कहना?
X

मुंबई: अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपनी आगामी वेब सीरीज 'स्मोक' में माफिया डॉन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। मंदिरा इससे पहले टीवी धारावाहिक 'शांति' व 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपने किरदार के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं।

मंदिरा ने एक बयान में कहा, "मैं दोनों मंचों के लिए काम कर चुकी हूं, टीवी व डिजिटल। मैं पहले ही ऑनलाइन शार्ट फिल्मों जैसे 'फिर एक बार', 'ड्यूस', 'द गिफ्ट' में काम कर चुकी हूं व अब वेब सीरीज 'स्मोक' जल्द ही रिलीज होगी। डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। ऑनलाइन सामग्री में कम समय लगता है और यह दर्शकों के लिए कलाकारों को कुछ अलग करने का मौका देता है।"

मंदिरा ने कहा, "टीवी पर दिखाई जाने वाली सामग्री व शो हमेशा सुरक्षित व परंपरावादी रहेंगे। टीवी के डेली सोप, जो महीने के 25 से 28 दिन लेते हैं और फिर सालों चलते रहते हैं।"

मंदिरा के साथ दूसरे कलाकार जिम सरभा, कल्की कोचलिन, टॉम आल्टर व नील भूपलम स्मोक में दिखेंगे। इसमें कुल 10 से 12 एपिसोड होंगे।



Next Story