×

'मणिकर्णिका' टीजर रिलीज,सुनाई दी बिग बी की जोश भरी आवाज

suman
Published on: 3 Oct 2018 9:40 AM IST
मणिकर्णिका टीजर रिलीज,सुनाई दी बिग बी की जोश भरी आवाज
X

जयपुर:कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं। टीजर पूरे 2 मिनट का है। बता दें कि टीजर में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी है। टीजर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया। टीजर में अमिताभ बच्चन रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा गाते हुए दिख रहे हैं। कंगना दुश्मनों का संहार करते हुए हर-हर महादेव बोलती हुईं नज़र आ रही हैं।

s://www.youtube.com/watch?v=eBw8SPPvGXQ

फिल्म मणिकर्णिका अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को जी स्टूडियो और कमाल जैन ने प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म को कृष जगरलामुडी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म में कंगना के अलावा, अंकिता लोखांडे, ताहिर शब्बीर लीड रोल में हैं।

suman

suman

Next Story