×

Manisha Rani Ki Shaadi: बिग बॉस फेम मनीषा रानी ने चोरी चुपके की शादी तस्वीरें हुई वायरल देखें

Manisha Rani Marriage Pic: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम कंटेस्टेंट मनीषा रानी की सिंदूर लगाए हुए तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल देखें

Shikha Tiwari
Published on: 6 Nov 2024 5:21 PM IST
Manisha Rani Chhath Puja Photos
X

Manisha Rani Ki Shaadi

Manisha Rani Ki Shaadi: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम कंटेस्टेंट मनीषा रानी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट में से एक हैं। मनीषा रानी बिग बॉस के अलावा झलक दिखला जा जैसे रियलटी शो को जीत चुकी हैं। तो वहीं बिग बॉस से निकलने के बाद मनीषा रानी कई सारे रियलटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। Manisha Rani ने कई सारे म्यूजिक एलबम में काम किया है। तो वहीं अब जाकर सोशल मीडिया पर मनीषा रानी की सिंदूर लगाए हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसकी वजह से नेटिजन्स कह रहे हैं कि मनीषा रानी ने शादी कर लिया है।

मनीषा रानी की सिंदूर लगाए हुए तस्वीरें वायरल (Manisha Rani Instagram Post Viral In Bridal Look)-

मनीषा रानी इस समय अपनी शादी (Manisha Rani Marriage) की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। बता दे कि मनीषा रानी की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें मनीषा रानी सोलह श्रृंगार किए हुए नजर आ रही हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनीषा रानी की छठ पूजा की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें मनीषा रानी सुहागन की तरह श्रृंगार किए हुए पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।

जैसे ही मनीषा रानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। Manisha Rani को पसंद करने वाले उनके इस लुक की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कई यूजर्स ने ये तक बोल दिया कि मनीषा रानी ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है क्या उन्होंने चोरी-चुपके शादी कर ली है। बता दे कि मनीषा रानी (Manisha Rani) बिहार से संबंध रखती हैं। और Chhath Puja का त्यौहार खासतौर पर बिहार, पूर्वांचल और झारखंड में मनाया जाता है। मनीषा रानी ने ये गेटअप छठ पूजा के किसी एलबम की शूटिंग के दौरान भी अपनाया हो सकता है।


मनीषा रानी ने अभी तक शादी नहीं की है। उनका नाम नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ के साथ जुड़ चुका है। इस समय मनीषा रानी (Manisha Rani) किसको डेट कर रही हैं। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story