×

जल्द देख सकेंगे 'क्वीन' का मलयालम रीमेक, पर कंगना की जगह होगी यह एक्ट्रेस

By
Published on: 27 Sept 2017 12:59 PM IST
जल्द देख सकेंगे क्वीन का मलयालम रीमेक, पर कंगना की जगह होगी यह एक्ट्रेस
X

चेन्नई: अभिनेत्री मंजिमा मोहन का मानना है कि कंगना रनौत अभिनीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'क्वीन' के मलयालम रीमेक 'जम जम' का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें: ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए जम्मू पहुंची कंगना रानौत, BSF जवानों ने यूं लगाए उनके साथ ठुमके

मंजिमा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "प्रतिष्ठित फिल्म 'जम जम' का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है। अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश करूंगी।"



'जम जम' अधिकारिक तौर पर बुधवार को लॉन्च होगी। फिल्म निर्देशक और अन्य कलाकारों का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: कंगना ने टीवी शो पर राघव जुयाल के साथ की ऐसी हरकत, तस्वीर हो गई वायरल

इससे पहले, 'क्वीन' के तमिल और तेलुगू संस्करण लॉन्च किए जा चुके हैं। इसके तमिल संस्करण का शीर्षक 'पेरिस पेरिस' है। इसमें काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में हैं।

नीलकांता रेड्डी द्वारा निर्देशित तेलुगू संस्करण में तमन्ना भाटिया प्रमुख भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: देखिए बॉलीवुड की क्वीन का ब्राइडल लुक, रेड कलर का लहंगा रहा खूबसूरती में चार चांद

'क्वीन' के कन्नड़ संस्करण की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। परुल यादव द्वारा अभिनीत इस फिल्म का शीर्षक 'बटरफ्लाई' है।

अभिनेता-फिल्म निर्माता रमेश अरविंद रीमेक के तमिल और कन्नड़ संस्करणों का निर्देशन कर रहे हैं।

-आईएएनएस



Next Story