×

Bhaagh Ka Kareja Song: भैया जी के गाने ने दी पुष्पा 2 के गाने Pushpa Pushpa को टक्कर

Bhaagh Ka Kareja Song Review: मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji Ka Badla का पहला गाना Bhaagh Ka Kareja रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 April 2024 11:53 AM IST
Bhaiyya Ji Bhaagh Ka Kareja Song Download
X

Bhaiyya Ji Bhaagh Ka Kareja Song Download

Bhaagh Ka Kareja Song Download: मनोज बाजपेयी की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक Bhaiyya Ji Ka Badla फिल्म का पहला गाना आज रिलीज हो चुका है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में है क्योकि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का दमदार लुक नजर आ रहा है। फिल्म का जबसे टीजर रिलीज हुआ था। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। क्योकि फिल्म में मनोज बाजपेयी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। अब फिल्म का पहला गाना Bhaagh Ka Kareja रिलीज कर दिया गया है। ये गाना रिलीज होते ही Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 के गाने Pushpa Pushpa की तरह ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। चलिए जानते हैं मनोज बाजपेयी की फिल्म Bhaiyya Ji Ka Badla के बारे में

मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी का गाना बाघ का करेजा रिव्यू (Bhaiyya Ji Bhaagh Ka Kareja Song Review)-

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म Bhaiyya Ji का पहला गाना Bhaagh Ka Kareja आज यानि 27 अप्रैल 2024 को रिलीज हो चुका हैं। फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर आते ही एकदम से छा गया। इस गाने में मनोज बाजपेयी का धाकड़ लुक नजर आ रहा है। फिल्म का गाना मनोज बाजपेयी के फिल्म में व्यक्तित्व को बयां कर रहा हैं।

मनोज बाजपेयी भैया जी रिलीज डेट (Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Release Date)-

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी 24 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है और इस फिल्म में मनोज बाजपेयी को ऐसा किरदार निभाना है, जिसे लोग भूल ना पाए।

मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी कास्ट (Bhaiyya Ji Cast)-

इस फिल्म को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से बनाया गया है।जिसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है।

भैया जी का बदला रिव्यू (Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Review)-

एक बंदा काफी है के निर्माता एक बार फिर से मनोज बाजपेयी के साथ वापसी कर रहे है। एक बंदा काफी है, ओटीटी पर धमाल मचा चुकी है। लेकिन भैया जी (Bhaiyya Ji Movie) सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भैया जी में मनोज बाजपेयी का एक ऐसा अवतार दिखाया गया है। जिसे देखते हुए यही लग रहा है कि भैया जी यानि मनोज बाजपेयी का आतंक है। इसका आतंक कुछ ऐसा दिखाया गया है कि लोग उनसे भागते हुए नजर आ रहे है। इस टीजर का एक टैगलाइन है, 'अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा'



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story