×

Manoj Kumar Video: मनोज कुमार के प्रेयर मीट पर उनकी फैमिली ने की बेशर्मी की हदे पार देखें वीडियो

Manoj Kumar Family Video: मनोज कुमार के प्रेयर मीट पर उनकी फैमिली ने पैप्पराजी के सामने की ऐसी हरकत नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 7 April 2025 10:32 AM IST
Manoj Kumar Video Viral
X

Manoj Kumar Family Video Viral (Image Credit-Social Media)

Manoj Kumar Family Video: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार जिनका देहांत 87 साल की उम्र में 4 अप्रैल 2025 को बीमारी के कारण हो गई थी। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका था जब मनोज कुमार अस्वस्थ्य हुए थे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वो सहीं हो जाते थे लेकिन इस बार शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था मनोज कुमार के देहांत से भारतीय सिनेमा के स्वर्णकाल के एक ऐसे फिल्मकार का जाना है, इनकी फिल्मों से विश्वभर में भारतीय संस्कृति का जयगान भी किया। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें 2016 में दादासाहब फाल्के से सम्मानित किया गया। Manoj Kumar भले ही हमारे बीच ना रहे हो लेकिन उनकी फिल्में और उनकी फिल्मों के गाने हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगे। तो वहीं उनके प्रेयर मीट के दौरान उनके परिवार ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

मनोज कुमार के परिवार ने प्रेयर मीट पर किया कुछ ऐसा वीडियो हुआ वायरल (Manoj Kumar Family Prayer Meet Video Viral)-

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के बाद उनके परिवार की तरफ से प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें उनके करीबीजन शामिल हुए थे। तो वहीं प्रेयर मीट के दौरान Manoj Kumar का पूरा परिवार वहाँ पर मौजूद था। प्रेयर मीट के दौरान बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस भी शामिल हुए थे जो मनोज कुमार के करीब थे। तो वहीं प्रेयर मीट के समय Manoj Kumar के परिवार के लोगों ने फोटो शूट कराया गया। फोटोशूट के दौरान Manoj Kumar का परिवार हँसते हुए नजर आएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे हैं।


वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा- सब कितने खुश हैं बैकग्राउंड म्यूजिक के अनुसार तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- प्रेयर मीट है या बर्थडे पार्टी, ऐसे हर एक यूजर ने अपनी-अपनी राय दी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story