×

संजय दत्त को झटकाः बच्चों व पत्नी से इसलिए हैं दूर, मान्यता को सता रही याद

मान्यता  दत्त आज 22 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन  पति संजय दत्त के बिना सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन को उन्होंने अपने दोनों बच्चों संग सेलिब्रेट किया। मगर इस खुशी के मौके पर संजय दत्त उनके साथ नहीं हैं , मान्यता दत्त बच्चों के साथ दुबई में हैं। वहीं संजय दत्त मुंबई में हैं।

Suman  Mishra
Published on: 22 July 2020 5:44 PM IST
संजय दत्त को झटकाः बच्चों व पत्नी से इसलिए हैं दूर, मान्यता को सता रही याद
X

मुंबई: मान्यता दत्त आज 22 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन पति संजय दत्त के बिना सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन को उन्होंने अपने दोनों बच्चों संग सेलिब्रेट किया। मगर इस खुशी के मौके पर संजय दत्त उनके साथ नहीं हैं , मान्यता दत्त बच्चों के साथ दुबई में हैं। वहीं संजय दत्त मुंबई में हैं। कोरोना वायरस की वजह से मार्च में लगे लॉकडाउन केबाद से ये कपल कई माह से एक-दूसरे से अलह है। मान्यता दत्त ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं।

यह पढ़ें...खत्म हो रहा यूपी का पानी भंडार, योगी ने बताए बचने के उपाय

बच्चों के साथ काटा केक

एक फोटो पर मान्यता ने लिखा भी कि वे संजय दत्त (डैडी दत्त) को मिस कर रही हैं। मान्यता ने आधी रात को केक काटा और बच्चों संग इस पल को एंजॉय किया। व्हाइट कलर की ड्रेस में मान्यता गॉर्जियस लगीं। इस फोटो में मान्यता के दोनों बच्चे उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। शहरान और इकरा दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं।

मॉम कहते हैं संजय दत्त

मान्यता ने कैप्शन में लिखा कि उनके बेटे ने केक में लगी कैंडल में उनकी उम्र को 42 से 24 कर दिया। मान्यता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। 22 जुलाई 1978 को मुंबई में जन्मी मान्यता आज 42 साल की हो गई हैं। संजय दत्त ने इस बर्थडे पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि वो मान्यता को मॉम नाम से बुलाते हैं।

यह पढ़ें...लालजी टंडनः हरदिल अजीज़ नेता और साढ़े चार घंटे लंबी मुलाकात

संजय ने लिखा ये नोट

संजय ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम।जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि मैं मान्यता को मॉम कहता हूं। मेरी जिंदगी में आने और इसे बेहद खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया। 'तुम शानदार हो और मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं।काश मैं तुम्हारे और बच्चों के साथ वहां होता। लेकिन मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा दिन उतना ही स्पेशल जाए जितनी तुम मेरे लिए स्पेशल है।''

बता दें कि संजय दत्त ने खुद से 21 साल छोटी मान्यता दत्त से शादी की थी। उसके बाद संजय दत्त के जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव आए है। आज दोनों हैप्पी कपल माने जाते हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story